उम्मीदवारों के दस्तावेंजो से लेकर बायोमेट्रिक जांच के लिए अलग से सेल बनाए गए है। जिसमें सेना के कर्मचारी तैनात रहेंगे। वहीं प्रमाण-पत्रों की जांच के बाद महिला उम्मीदवार मैदान में दौड़ लंबी कूद और ऊंची कूद की प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगी। सीइइ पास करने वाले उम्मीदवारों को सुबह सात बजे रादुविवि शारीरिक शिक्षा विभाग के मैदान में आयोजित की गई है।
दिखाएंगी दमखम
चयनित उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड मुख्यालय भर्ती जोन (मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ) द्वारा उनके पंजीकृत ईमेल आइडी पर जारी किए गए हैं। जबलपुर सेना पुलिस में महिला अग्निवीर बनने बुधवार को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय खेल परिसर में पहुंचकर अपना दम दिखाएंगी।
इसमें महिला उम्मीदवारों को 16 सौ मीटर दौड़ को पूरा करना होगा। साथ ही तीन फीट ऊंची कूद और दस फीट लंबी कूद की प्रक्रिया में महिला उम्मीदवारों को शामिल होने का मौका मिलेगा। इसको लेकर रादुविवि खेल परिसर में सेना भर्ती कार्यायल की तरफ तैयारी कर ली गई है। खराब मौसम के चलते सेना भर्ती कार्यालय प्लान बी पर भी काम कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों के दस्तावेंजो से लेकर बायोमेट्रिक जांच के लिए अलग से सेल बनाए गए है। जिसमें सेना के कर्मचारी तैनात रहेंगे। वहीं प्रमाण-पत्रों की जांच के बाद महिला उम्मीदवार मैदान में दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद की प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगी।
सीइइ पास करने वाले उम्मीदवारों को सुबह सात बजे रादुविवि शारीरिक शिक्षा विभाग के मैदान में आयोजित की गई है। उम्मीदवारों का एयरपोर्ट रोड जबलपुर स्थित भर्ती कार्यालय प्रवेश द्वार पर सुबह पांच बजे तक रिपोर्ट करना होगा। रैली भर्ती में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की महिला उम्मीदवार भाग ले रही है। इसमें छत्तीसगढ़ की 103 और मध्यप्रदेश की 702 महिला उम्मीदवार मैदान में नजर आएंगी।