इसका निर्माण गुरुद्वारा दरबार साहिब से महज 500 मीटर की दूरी पर किया जाएगा। अगले माह परियोजना का शिलांयास कर 2024 के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। परियोजना में पूरा पैसा प्रांत सरकार द्वारा लगाने की बात कहते हुए प्रांतीय सचिव ने बताया कि रिजॉर्ट की ऊपरी मंजिल पर कम से कम 10 कमरे मिनी थियेटर और जिम होगी।
दरबार साहिब से महज 500 मीटर की दूरी पर किया जाएगा निर्माण
उन्होंने बताया कि इसका निर्माण गुरुद्वारा दरबार साहिब से महज 500 मीटर की दूरी पर किया जाएगा। अगले माह परियोजना का शिलांयास कर 2024 के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। परियोजना में पूरा पैसा प्रांत सरकार द्वारा लगाने की बात कहते हुए प्रांतीय सचिव ने बताया कि रिजॉर्ट की ऊपरी मंजिल पर कम से कम 10 कमरे, मिनी थियेटर और जिम होगी।
वहीं, द एक्सप्रेस न्यूज ने सोमवार को बताया कि महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर के परिसर में स्थापित की जाएगी। महाराजा रणजीत सिंह की यह प्रतिमा जून 2019 में उनकी 180वीं वर्षगांठ के अवसर पर लाहौर के शाही किले में स्थापित की गई थी, लेकिन कुछ चरमपंथियों के हमले के बाद प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई थी।