चंडीगढ़/अलीगढ़ : थिंक इंडिया पंजाब प्रांत द्वारा 4 जनवरी 2024 को सेमिनार हॉल यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट पंजाब यूनिवर्सिटी, सेक्टर 14, चंडीगढ़ में कानूनी इंटर्नशिप विधि का ओरिएंटेशन सत्र सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
सत्र में सम्मानित अतिथि वक्ताओं, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री चेतन मित्तल और यूटी चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ स्थायी वकील श्री अनिल मेहता ने भारतीय न्यायिक संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अवलोकन के विषय पर इंटर्न के साथ चर्चा करते हुए इंटर्न को विकसित होने वाले जटिल कानूनी पेशे में अंतर्दृष्टि प्रदान की और कानूनी पेशेवरों के बीच नैतिक कानूनी आचरण की समझ पर भाषण दिया।
सत्र के दौरान अलीगढ़ निवासी हिमांक अरोड़ा, छात्र व पूर्व संयोजक (एसएफडी) जीएनडीयू अमृतसर, निवासी बलाचौर परनीत कौर छात्रा जीएनडीयू अमृतसर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य और पंजाब विश्वविद्यालय के छात्र – विजजुअल मंगत पुंडीर, सुमित पांडे, शौर्य मेहरा, अभिषेक शास्त्री, हिमांशु कोहली, सौरव कुमार आदि उपस्थित थे।