बिहार: जिला कठिआर थाना क्षेत्र परानपुर गाँव सतारे का मामला प्यार में पागल तीन बच्चों की माँ प्रेमी संग दोबारा हुई फरार, पति को दी जान से मारने की धमकी प्यार में पागल तीन बच्चों की माँ प्रेमी संग फरार हो गई है। यह मामला पूर्णिया जिले का है। पति का कहना है कि वह अपने तीन बच्चों के साथ अकेला रह गया है। उसकी पत्नी किसी दूसरे के साथ फरार हो गई है। पति गुजय रविदास ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता गुजय रविदास जिला कठिआर सतारे गाँव निवासी हूँ मेरी पत्नी रंजू देवी 25 वर्ष जो दिनांक-4-3-2024 को सुबह के समय करीब 10: 30 बजे पर घर से कही चला गया जो नहीं आया है। उसके पास जो फ़ोन है वह भी स्विच ऑफ आ रहा है, हम लोग अभी तक ढूँढ रहे है लेकिन वह अभी तक वापस नहीं आया है हमने अपने स्तर पर काफी खोजबीन किया, अपने रिश्तेदारों के यहाँ भी पता किया परंतु कही कुछ पता नहीं चला। पुलिस स्टेशन में प्राथमिक सूचना दी है, इसके बावजूद काफ़ी खोजबीन के बाद अब तक भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला सका है। पुलिस इस घटना में छानबीन करने में जुटी है।
पति गुजय रविदास ने पत्नी रंजू के अचानक फरार होने की खबर मिलने के बाद पंजाब के आनंदपुर साहब से फरार हुए रंजू के फरार होने के सम्बंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
रंजू देवी
परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, रंजू के पति व अन्य घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरी पत्नी कहाँ है, किस हालत में है।
क्या कहती है पुलिस
पुलिस की मदद से रंजू देवी के लापता होने की लिखित शिकायत उनके पति गुजय रविदास के द्वारा की गई थी। कोई भी सूचना मिलने पर इस नंबर पर संपर्क करें 8284030042. गुजय रविदास ने बताया कि पत्नी रंजू देवी की खोजबीन की जा रही है, उनके पति ने बताया फिलहाल पत्नी का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। परंतु अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग।
बिहार के कटिहार जिला में परानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतारे गाँव से तीन बच्चों की माँ दुबारा घर से 10 हजार रुपये नगद व जेवर लेकर प्रेमी संग फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पंजाब के आनंदपुर साहिब के कलोता गाँव से पति गुजय रविदास जब घर पहुँचकर चार दिनों से पति पत्नी को ढूँढने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है। पति ने पत्नी के दुबारा भाग जाने को लेकर पुलिस को आवेदन दिया है।
पति का कहना है कि उसकी पत्नी रंजू देवी तीन बच्चों को साथ में लेकर दुबारा गाँव के सुमन कुमार मंडल के साथ फरार हो गई है, जिसके साथ वह भागी है। उसने पति को पत्नी खोजने पर जान से मारने की धमकी दी है। पति का आरोप है कि तीन बच्चों को लेकर पत्नी गाँव के सुमन कुमार के साथ फरार हो गई है।
सामाजिक स्तर पर पंचायती
आसपास काफी खोजबीन पर कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पति का कहना है कि इससे पहले भी उसकी पत्नी सुमन कुमार के साथ 4 मार्च सुबह 10: 30 बजे से कहीं चली गई पति ने बताया कि सुमन कुमार मंडल उसको भाग ले गया। 7 साल पहले भी वह युवक इतनी रंजू देवी को भगा ले गया था वह उसी युवक के साथ भागी थी। पुलिस के द्वारा पत्नी को खोजकर सामाजिक स्तर पर पंचायत के बाद पत्नी को उसके हवाले कर दिया गया था।
सुमन कुमार मंडल
इसके बाद आरोपी युवक को सख्त हिदायत देकर थाना से छोड़ दिया गया था। युवक ने फिर से पत्नी को बहला-फुसलाकर व नगद राशि लेकर भाग गई। घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। पति का कहना है कि वह अपने तीन बच्चों के साथ ले गई है।
उसकी पत्नी किसी दूसरे के साथ फरार हो गई है। पति ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पति ने लगाई शासन प्रशासन से मदद की गुहार।
ई-खबर मीडिया हरियाणा ब्यूरो, देव शर्मा की रिपोर्ट