कदवा,कटिहार :- कदवा प्रखंड के सागरथ पंचयात के वार्ड संख्या 6 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसंतपुर में प्रधानाध्यापिका किरण कुमारी की मनमानी से बच्चों एवं अभिभावकों को हो रही है परेशानी।बताया जाता है कि सरकार के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को पुरस्कृत करने एवं अभिभावकों के साथ बैठक करने का आवश्यक निर्देश दिया गया है।बावजूद इसके उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापिका अपने मनमानी दिखाते हुए किसी प्रकार कोई कार्यक्रम नहीं किया है।पुछेजाने पर उनके द्वारा कहा जाता है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ बएगा मैं अपनी मर्जी से हर काम करूंगी मुझे पूछने वाले आप लोग कौन हैं।वहीं अगर विद्यालय के अंदर की बात करें तो विद्यालय के चारो ओर कचरों का अंबार लगा हुआ है।जिसे देख कर ऐसा प्रतीत होता है
कि विद्यालय में कभी साफ-सफाई नाम का कोई चीज हीं नही होता हो।वहीं जब विद्यालय में बने शौचालय में झांक कर देखा गया तो शौचालय में इस प्रकार से कचरे का अंबार लगा हुआ है जैसे मानो यहां के प्रधानाध्यापिका द्वारा किसी प्रकार का विद्यालय के साफ सफाई में किसी प्रकार का कोई ध्यान हीं नही दिया जाता हो।जब विद्यालय के दूसरे तरफ अपने रुख को मोड़ा तो देखा कि विद्यालय के पुराने भवन के दो कमरे में इस प्रकार की स्थिति है मानो की विद्यालय नही गाय को रखने का घर हो।इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने वाले में सुनील कुमार मंडल,मिथलेश कुमार मंडल,रमन कुमार, बेचन मंडल,राम मंडल,चंरशेखर कुमार, अमित कुमार,मनीष कुमार,रंजीत कुमार,कैलाश मंडल,धीरेंद्र मंडल,मनोज मंडल,पिंटू मंडल,छोटेलाल मंडल,हरि मंडल आदि दर्जनों की संख्या लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजमणि महतो ने कहा कि जांच कर करवाई की जाएगी।
ई खबर के लिए कटिहार से सचिन महली की रिपोर्ट