हरियाणा / पंचकूला: श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट आगामी 23 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाएगा। आज पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित होटल गोल्फव्यू में ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गई।श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश बंसल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि यह भजन संध्या पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन सांय 6 बजे से धूम धाम से मनाई जाएगी। इससे पहले उन्होंने पिछले माह आयोजित श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज की चौकी की सफलता के लिए सभी के सहयोग का आभार प्रकट किया। उन्होंने विश्वास जताया कि इस आगामी कार्यक्रम में भी सभी का साथ और सहयोग बना रहेगा।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश बंसल, मुकेश बंसल, दिनेश गुप्ता, एडवोकेट संजय जैन, युवराज गोयल, सतीश मंगला, रमन सिंगला, अमित वधवा, अशोक अग्रवाल, सोहम टुटेजा, पवन बंसल, सौरभ गर्ग, गुरतेज ग्रेवाल, नवीन गर्ग नितिन अग्रवाल, रिंकू गर्ग, करण गर्ग, दिनेश बंसल, मोहित बंसल आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे।
ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश बंसल ने वार्ता के दौरान बताया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली के मशहूर भजन सम्राट मुकेश गोयल और चंडीगढ़ के युवा भजन प्रवाहक तनिश जिंदल हनुमान जी का गुणगान करेंगे।
दिनेश बंसल ने कहा कि श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट पंचकूला के सभी धार्मिक, सामाजिक संगठनों को भी हनुमान जन्मोत्सव पर्व को विशाल बनाने में सहयोगी बनने के लिए आमंत्रित करता है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की लगातार भंडारा भी लगाया जा रहा। जिसमे भोजन पैक करके जरूरतमंदों में बांटा जाता है।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट