लखनऊ : सीतापुर में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। शादी के एक साल के बाद दुल्हन अपने पति के घर से से नगदी लेकर फरार हो गई। पीड़ित मूलचंद 32 वर्ष ने पुलिस को तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। परंतु पुलिस वाले कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रहे और कह रहे कि लड़की तुझे धार क्षेत्र में अंदर करवा देंगे। महिला का नाम रबीना संगीता पिता शिव प्रकाश ही संजय होटल और हिंदुस्तान स्कूल लखनऊ न्यू हैदरगंज चपल रोड पर रहते हैं। मूलचंद ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि रुबीना उर्फ संगीता से मुलाकात एक साल पहले हुई थी जो अन्य आरोपियों के साथ मिलकर मुझे ठगने का काम कर रही थी और मौका मिलते ही वह फरार हो गई रुबीना वह उसके भाई उसे जान से मारने की धमकी देते हैं तथा कहते हैं कि असला से तुझे उड़ा देंगे जिसमें आरोपियों के नाम बताएं अनु छोटू सागर आकाश आदि हाथ धोकर पीछे पड़े हुए हैं मूलचंद ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि अगर उसे भविष्य में कुछ होता है तो इसके जिम्मेवार होंगे।

क्या है पूरा मामला?

मामला जिले लखनऊ में ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का है। जहाँ सीतापुर के रहने वाले मूलचंद की मुलाकात 1 साल पहले हुई थी। और लुटेरी दुल्हन उसका सब कुछ लूट कर चली गई रबीना उर्फ़ संगीता के साथ हुई थी। पति मूलचंद का आरोप है कि उसकी पत्नी पर हमे शक है कि वह किसी के फरार होने से पहले पति से नगदी ले गई।मूलचंद ने थाने पहुँचकर पुलिस को दी तहरीर! रसूखदारों की वजह से पुलिस कर रही है कार्यवाही में देरी।

क्या बताया शिकायतकर्ता ने?

मूलचंद ने बताया रबीना 11 मई को समय लगभग दोपहर 1 बजे के घर से लाखों रुपए की नगदी लेकर कही चली गयी है। हमे शक है कि वह किसी दूसरे मर्द के साथ फरार ना हो गई हो उसकी कोई भी सूचना मिलने पर इन नंबरों पर संपर्क करें 9219542895, और मूलचंद की पत्नी को ढूंढने में उनकी मदद करें।

पहले खुद की कोशिश , फिर लगाई पुलिस से गुहार

पति मूलचंद ने बताया लुटेरी दुल्हन के फरार होने के बाद वह खुद उसकी तलाश करती रहाी। लेकिन, जब उसको रबीना का कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस थाने में तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस कर रही मामले की जांचमें आनाकानि

थाना ठाकुर गंज में कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया जायेगा। परन्तु पुलिस मामले की जांच गहराई से नहीं कर रही है। जल्द ही आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाए । महिला को पकड़ने के लिए उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। परंतु अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग। सभी आरोपी और उल्टा धमकी देते की लड़की तुम्हे दफा 76 में अन्दर करवा देगी। वही रुबीना उसको धमकियां दिलाता है बिल्डर शरीफ अब्दुल्ला उसे एक लाख रुपए की नगदी मांग रहा है और न देने पर कहता है कि तुझे गोली से उड़ा देंगे मूलचंद घबराए घबराए घूम रहा है मूलचंद ने सरकार से लगाई न्याय की गुहार मदद करें सरकार।

सन्दर्भ संख्या 40015424011169 का निस्तारण कर दिया गया है, निस्तारण आख्या जनसुनवाई पोर्टल/ ऐप पर देखी जा सकती है।

मूलचंद द्वारा समय-समय पर सरकारी पोर्टल पर दर्ज किराए रिपोर्ट संख्या की सारिणी…
आपका आवेदन संख्या 92415400010779 दर्ज कर थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक को निस्तारण हेतु भेज दिया गया है,
सन्दर्भ संख्या 92415400010779 प्राप्त फीडबैक के आधार पर निस्तारित कर दिया गया है।
आपका आवेदन संख्या 92415700022979 दर्ज कर थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक को निस्तारण हेतु भेज दिया गया है

क्या बताया पीड़ित पति

निवेदन पूर्वक सूचित करना है कि मैं मूल चंद उम्र-32 वर्ष जिला सीतापुर का स्थाई निवासी यह घटना लखनऊ की है मैंने एक वर्ष पूर्व रबीना 31 वर्ष पिता शिव प्रकाश के साथ एक साल से रह रही थी रबीना उर्फ़ संगीता मूलचंद को छोड़कर कहीं चली गई परेशान पति मूलचंद पत्नी को इधर-उधर ढूँढ रहा है मूलचंद ने बताया कि वह 5-6 हजार रुपए कमाता है और उन पैसों को घर भिजवाता था और अपना गुजारा चलता था वह अपने परिवार को बड़ी मुश्किल से पल रहा था उसकी पत्नी 11 मई कहीं चली गई उसने थाने में प्राथमिक ही दर्ज करवाई है परन्तु अभी तक लुटेरी पत्नी रबीना (संगीता ) का कोई पता नहीं चल पाया है पति ने लगाई मदद की गुहार।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट