झारखंड : जिला पलामू, ग्राम गुरहा कलां थाना रेहला की सोनी नामक एक युवती ने अपने प्रेमी द्वारा किए गए धोखे का खुलासा किया है। घटना के अनुसार, पांच दिन पहले सोनी का प्रेमी उसे बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। यह दर्दनाक घटना सोनी के लिए तब और भी भयावह बन गई जब उसके परिवार वालों ने उसे जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। अब महिला का पति भी उसे नहीं अपना रहा वह घर की रही न ही ससुराल की।

सोनी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह अपने प्रेमी पर बहुत विश्वास करती थी और उसके साथ एक बेहतर भविष्य की उम्मीदें संजोए बैठी थी। लेकिन उसके प्रेमी ने अचानक उसे धोखा दिया और सड़क पर अकेला छोड़कर भाग कहीं चला गया गया। इस घटना के बाद, सोनी के परिवार वालों ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और उसे जान से मारने की धमकियाँ देने लगे।

सोनी ने बताया कि उसकी जिंदगी खतरे में है और उसे अपने परिवार और ससुराल से भी कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। अब, उसकी आखिरी उम्मीद मीडिया और समाज की न्यायप्रियता पर टिकी है।

सोनी ने मीडिया के माध्यम से पुलिस और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ताकि उसे न्याय मिल सके और उसकी जान को बचाया जा सके।

दूसरी तरफ पति ने आरक्षी अधिक्षक महोदया मेदिनीनगर, पलामू को दिया शिकायत पत्र :

हमीद खलीफा द्वारा बहला फुसलाकर पत्नी को घर से भगाने व मोबाईल के पै फोन से 51,000/- हजार रूपया ट्रांसफर करने के संबंध में।,

सविनय निवेदन ऐसा है कि में असगर अली उम्र 35 वर्ष पिता नेजाम हवारी ग्राम गुरहा कला, थाना रेहला जिला पलामू का निवासी हूँ। दिनांक 10.05.2024 को रात करीब 12:00 बजे मेरी बीबी घर से गहना और मेरा मोबाईल जिसका नं 9398863934 एवं 7033877765 है। मेरे मोबाईल के पै फोन में से करीब 51,000/ रुपया हमीद खलीफा की मिली भगत से लेकर और अपना कपडा लेकर घर से भाग गयी पता लगाने पर पता चला है कि रिमझीम साउंड के प्रोपराईटर हमीद खलीफा उम्र 35 वर्ष पिता रूखी मास्टर जो रेहला के निवासी है। हमीद खलीफा के साथ ही भागी है क्योंकि पहले भी एक बार मामला थाना में गया था जहाँ बाउण्ड भरकर मामला रफा दफा कर दिया गया था।

हमीद खलीफा रिमझीम साउंड

 

अतः श्रीमान से निवेदन है कि इसपर उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए इस बीच किसी भी तरह का अनहोनी होता है तो इसमें जिम्मेवार हम नहीं होंग लड़की के पिता इस्लाम हवारी ग्राम न्यू सोनपुरवा गढ़वा थाना गढ़वा के रहने वाले हैं। जो सबकुछ जानते हैं।
असगर अली उम्र 35 वर्ष पिता नेजाम हवारी ग्राम गुरहा कला, थाना रेहला, जिला पलामू ।

सोनी ने समाज के जिम्मेदार नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और मुझ को सुरक्षा और न्याय दिलाने में सहायता करें।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट