25 जुलाई 2024, शिकारपुर(बुलन्दशहर),
बुलन्दशहर में कार की चपेट में आकर एक मासूम की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। मृतक के पिता आकाश गौतम ने कार चालक यशीश चौधरी पुत्र मनिंदर निवासी फूल बाग कॉलोनी शिकारपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला मूर्ति विहार निवासी आकाश गौतम का 2 वर्षीय पुत्र प्रियांश, अपने घर से बाहर खेल रहा था। तभी अचानक गली में तेज गति से आ रही कार की चपेट में आ कर प्रियांश की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।मृतक के पिता आकाश गौतम कार चालक यशीश चौधरी पुत्र मुनेंद्रर निवासी फूल बाग कॉलोनी शिकारपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कार चालक पर केस दर्ज
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि उक्त मामले में पीड़ित की तहरीर पर कार चालक यशीश चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।शिकारपुर सीओ शोभित कुमार ने बताया कि कार चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार करने के लिए टीम बना दी गई है और जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।
ई-खबर मीडिया के लिए हर्ष वर्धन सोलंकी खुर्जा की रिपोर्ट।