फतेहपुर – ग्राम कौंडर, थाना असोथर की निवासी मंजू देवी ने अपने लापता पति चंद्रशेखर की खोजबीन के लिए मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है। मंजू देवी और उनके पति चंद्रशेखर पिछले 7-8 महीने से चंद्रशेखर UP मार्का भट्ठा नरैना, फतेहपुर में ईंट पथाई का काम कर रहे थे।

क्या है पूरा मामला?

मंजू देवी ने बताया कि 1 जून 2024 को उनके पति चंद्रशेखर दोपहर करीब 1:30 बजे मोगरिहापुर दुकान पर उधारी देने के लिए 300 रुपये लेकर गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। पहले तो मंजू देवी और उनके परिवारवालों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन चंद्रशेखर का कोई सुराग नहीं मिला।

संदिग्धों की पहचान

मंजू देवी ने बताया कि जब उन्होंने भट्ठे में काम करने वाले पोई निवासी नरेनी थाना किसुनपुर और ठेकेदार मान निवासी जानिकपुर जनपद फतेहपुर से पूछताछ की, तो उन्होंने मदद करने के बजाय उल्टी-सीधी बातें की और कहा, “जाओ ढूंढों जाके।” मंजू देवी ने आरोप लगाया कि लगभग एक माह पहले पोई के साथ पानी देने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद से ही पोई उनके ऊपर बुरी नजर रखने लगा और धमकी देने लगा कि अगर मंजू देवी उसकी बात नहीं मानेंगी तो वह उनके पति को जान से मार देगा और उन्हें अपनी पत्नी बना लेगा।

पुलिस में शिकायत और कार्रवाई की मांग

जिला अधिकारी फतेहपुर को दिया शिकायत पत्र

मंजू देवी ने 5 जून 2024 को थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर में प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में मंजू देवी ने जिलाधिकारी महोदय से अपील की है कि पोई निवासी नरेनी थाना किसुनपुर और ठेकेदार मान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराते हुए उनके पति चंद्रशेखर को सकुशल बरामद कराया जाए।

प्रशासन से अपील

मंजू देवी ने कहा कि “मेरा पति चंद्रशेखर पिछले कई दिनों से लापता है और मुझे संदेह है कि पोई और ठेकेदार मान ने मिलकर उनका अपहरण किया है। मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मैं प्रशासन से अपील करती हूं कि मेरे पति को जल्द से जल्द ढूंढा जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।”

लापता के मिलने पर जानकारी हेतु संपर्क करें

मंजू देवी ने अपनी शिकायत के साथ अपना मोबाइल नंबर (7570901056) भी दिया है ताकि उनसे सीधे संपर्क किया जा सके।

इस गंभीर मामले में शीघ्र कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि मंजू देवी को न्याय मिल सके और उनके पति को सकुशल वापस लाया जा सके।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट