झारखंड के दुमका जिले के चूहा दाहा गांव की जासनी कुमारी (24) ने अपने माता-पिता पर जबरन शादी करने का आरोप लगाया है। पिता साधु पूजाहार की बेटी जासनी ने खुलासा किया कि उसके माता-पिता उसकी मर्जी के खिलाफ शादी करवाना चाह रहे हैं।

परिवार का दबाव

जासनी ने बताया कि जिस लड़के से उसके माता-पिता शादी करवाना चाह रहे हैं, वह उसे बिल्कुल पसंद नहीं है। उसने कई बार स्पष्ट किया कि वह उस लड़के से शादी नहीं करना चाहती, लेकिन परिवार वाले उसके ऊपर शादी का दबाव बना रहे हैं। जासनी ने कहा, “मेरे पिताजी मुझ पर जोर डाल रहे हैं कि मैं इस शादी के लिए तैयार हो जाऊं।”

लड़कों में नहीं दिलचस्पी

मां-बाप की जोर-जबरदस्ती के खिलाफ, दुमका की बेटी बोली – “लड़कों में नहीं है दिलचस्पी”

जासनी ने मीडिया को बताया कि उसे लड़कों में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं है। वह कहती है, “मुझे एक लड़की के रूप में ही अच्छी दोस्त की तलाश है और मैं एक लड़की से ही शादी करना चाहती हूं।” उसने अपना मोबाइल नंबर (7462992559) भी साझा किया है ताकि इच्छुक लड़कियां उससे संपर्क कर सकें।

सरकार से गुहार

जासनी ने झारखंड सरकार से मदद की अपील की है। उसने कहा, “मेरे परिवार वाले मेरी मर्जी के खिलाफ जाकर मेरी शादी कर रहे हैं। सरकार मेरी मदद करे और मुझे जबरन शादी से बचाए।”

नौकरी और गुजर-बसर

जासनी ने बताया कि वह गुजरात के धरोया डेम में नौकरी कर रही है और अपना गुजर-बसर कर रही है। वह झारखंड से काम के सिलसिले में गुजरात आई है, लेकिन उसके परिवार वाले उस पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहे हैं।

अजीबोगरीब मामला

यह मामला झारखंड के दुमका जिले के चूहा दाहा गांव से सामने आया है, जहां जासनी कुमारी ने अपनी पसंद की शादी के लिए लड़ाई लड़ी है। यह मामला समाज में बदलते विचारों और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की अहमियत को दर्शाता है।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट