भारत की दिग्गज जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने सोमवार को खेल से संन्यास लेने की घोषणा की। दीपा 2016 रियो ओलंपिक में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गईं थी। वह ओलंपिक में शिरकत करने वाली भारत की पहली महिला जिम्नास्ट हैं।
नई दिल्ली: भारत की स्टार जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने एक हैरान करने वाला फैसला लिया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए सोमवार को अपने शानदार करियर को अलविदा कह दिया। ओलंपिक में भाग लेने वाली देश की पहली महिला जिम्नास्ट 31 वर्षीय दीपा वॉल्ट स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं थीं। वह ओलंपिक पदक सिर्फ 0.15 अंक से चूक गई थीं। उनका प्रदर्शन हैरान करने वाला था। उन्होंने प्रोडुनोवा करते हुए हर किसी को सरप्राइज कर दिया था।
दीपा ने अपने बयान में कहा- काफी सोच-विचार और चिंतन के बाद मैंने प्रोफेशनल जिम्नास्टिक से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह कोई आसान फैसला नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि यह सही समय है। जब से मैं याद कर सकती हूं जिम्नास्टिक मेरे जीवन का सबसे अहम हिस्सा रहा है। मैंने हर पल को खूब जिया है। मैं हर पल के लिए आभारी हूं।