थाना क्षेत्र के कंचनपुर धुरिया पहाड़ पर स्थित एक क्रेशर प्लांट पर प्लान्ट के रास्ते के किनारे अपनी खराब हो गई ट्रक का चक्का खोलकर शो रहे ट्रक चालक को एक दूसरी ट्रक के चालक ने कुचल दिया जिससे ट्रक चालक की मौत हो गई।
घटना सोमवार की सुबह लगभग पांच, छः बजे की बताई जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया की 48 वर्षीय ट्रक चालक छोटेलाल पुत्र मोनू निवासी रीवा थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर
अपना ट्रक लेकर कंचन पुर धुरिया स्थित एक क्रेशर प्लांट पर गिट्टी लोड करने के लिए गया हुआ था।
ट्रक के चक्के में कुछ खराबी आने के कारण चक्का खोलकर फिर बगल में आराम करने लगा इसी बीच उसको नीद आ गई और दूसरा डंपर ट्रक जो प्लान्ट पर था अपना ट्रक आगे पीछे कर रहा इसी बीच उसने शो रहे ट्रक चालक छोटेलाल को कुचल दिया जिससे छोटेलाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी किसी ने पुलिस को दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की जिस ट्रक ने चालक को कुचला उसको कब्जे में ले लिया गया है।
वही आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया है । उसकी तलाश की जा रही है। अभी तक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं
ई खबर मीडिया के लिए आनन्द सिंग की खबर