दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों में रोजगार को मुख्य मुद्दा बनाया है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी, तो अगले 5 साल रोजगार पर पूरा फोकस रहेगा, और बच्चों को रोजगार दिलाने की कोशिश करेंगे।
नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब विधानसभा चुनावों में रोजगार का मुद्दा जोर शोर से उठाने का फैसला किया है। इसी कड़ी में उन्होंने आज कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो अगले 5 साल पूरा फोकस रोजगार पर होगा। केजरीवाल ने कहा, ‘मैं पूरी दिल्ली में गली-गली घूमकर प्रचार कर रहा हूं। हमने पिछले 10 सालों में लोगों की जिंदगी की परेशानियों को दूर करने की कोशिश की है। शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, बिजली के क्षेत्र में, पानी के क्षेत्र में, सड़कों के क्षेत्र में हमने काफी काम किया है लेकिन एक चीज जो मुझे बहुत पीड़ा पहुंचाती है वह ये है कि हमारे बच्चे पढ़-लिखकर घर पर बैठे हैं, और रोजगार ढूंढ़ रहे हैं।’ बता दें कि बुधवार को भी उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने मिडिल क्लास के मुद्दों को उठाया था।

बेरोजगारी दूर करना सबसे बड़ी प्राथमिकता’
केजरीवाल ने कहा कि बेरोजगारी के कारण इनमें कुछ बच्चे कई बार गलत संगत में पड़ जाते हैं और जब गलत संगत में पड़ जाते हैं तो अपराध के क्षेत्र में चले जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘उनको वापस लाना मुश्किल हो जाता है। सबसे ज्यादा परिवार बेरोजगारी की वजह से पीड़ित हैं, दुखी हैं। मैंने यह तय किया है कि अगले 5 साल में इसमें और अन्य क्षेत्र में काम जारी रहेगा। मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता अगले 5 साल में होगी बेरोजगारी को दिल्ली से दूर करना और अपने बच्चों के लिए रोजगार का इंतजाम करना। किस तरह से बच्चों को रोजगार दिया जाएगा इसकी पूरी प्लानिंग के ऊपर मेरी टीम काम कर रही है।’
मैंने अपनी टीम को काम पर लगा दिया है’
केजरीवाल ने कहा, ‘हमारी बहुत अच्छी टीम है। हमारी टीम में अतिशी हैं, मनीष सिसोदिया हैं, गोपाल राय हैं, जैस्मिन हैं, राघव चड्ड्डा हैं, संजय सिंह हैं, सत्येंद्र जैन हैं, बहुत सारे लोग हैं। इन सब लोगों को मैंने काम पर लगाया है कि दिल्ली से बेरोजगारी कैसे दूर की जाए, इसके ऊपर काम करें और हम पूरी प्लानिंग तैयार कर रहे हैं। हम लोगों ने दिल्ली सरकार के माध्यम से कई सारे प्रयास करके 12 लाख बच्चों को रोजगार देने का इंतजाम किया है। पंजाब में हमारी सरकार मात्र दो साल के अंदर 48000 हजार से ज्यादा बच्चों को सरकारी नौकरी और 3 लाख से ज्यादा बच्चों के लिए रोजगार का इंतजाम कर चुकी है। दिल्ली से बेरोजगारी दूर करने के लिए हमें आपका आशीर्वाद चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here