Home Blog

मध्य प्रदेश के 7900 छात्रों को फ्री में मिली स्कूटी, सीएम मोहन यादव ने 12वीं के टॉपर्स को खुद दी चाबी

0

मुख्यमंत्री ने पुष्प वर्षा की और निःशुल्क ई-स्कूटर प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों से बातचीत की। साथ ही, सीएम मोहन यादव ने विद्यार्थियों के साथ स्कूटी की सवारी का भी आनंद लिया और उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी।
भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से आयोजित शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आने वाले सरकारी स्कूलों के 7,900 मेधावी विद्यार्थियों को निःशुल्क ई-स्कूटर वितरित किए। सीएम यादव ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में आयोजित राज्य स्तरीय ‘स्कूटी वितरण कार्यक्रम’ का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से 10 विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबियां अपने हाथों से भेंट कीं।
कई छात्रों के खाते में स्कूटी के लिए डाले गए रुपये

इससे पहले छात्रों से उनकी पसंद पूछी गई थी कि उन्हें पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी चाहिए या इलेक्ट्रिक से। इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए सहमति देने वाले टॉपर्स के बैंक खातों में 1 लाख 20 हजार रुपए जमा किए गए हैं जबकि पेट्रोल स्कूटी चुनने वाले छात्रों को 90 हजार रुपए दिए गए हैं।
सीएम मोहन यादव ने छात्रों से कही ये बात

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रतिभाशाली छात्रों को स्कूटी देना आंनदित करता है। 12 छात्रों से मैंने चर्चा की। सभी अपने भविष्य तय किये हुए हैं। छात्रों ने कहा डॉक्टर बनेंगे, वैज्ञानिक बनेंगे। किसी ने नहीं कहा कि वे नेता बनेंगे। दुनिया का सबसे महान देश बनाना है तो हमारे टैलेंट लोगों को आगे आना होगा। मैरिट के लाभ है लेकिन खतरे भी हैं। जीवन में 10 सुख मिल जाये तो मनुष्य का जीवन धन हो जाता है। योग्यता से बड़ी नैतिकता भी जरूरी है। असंभव को संभव कर दे उनका नाम है विक्रमादित्य। नेता सुभाषचंद्र बोस ने प्रतिभा के बलबूते पर भारतीयों का मान बढ़ाया।

मोहन यादव ने कहा कि मनमोहन सिंह फाइनेंस के विद्वान थे लेकिन वो समझ नहीं पाए गरीब आदमी के बैंक के खाते खोल दें तो सीधा पैसा उन तक जाएगा। ये काम एक चाय वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया गरीबों के खाते खोलकर। सीएम ने छात्रों से अपने छात्रजीवन की यादें भी साझा की। सीएम ने कहा कि मुझे स्कूल में चुनाव जीतने पर बुलेट मिली थी। बुलेट मिल जाती थी पर सोचता था पेट्रोल का पैसा कैसे आयेगा।
सीएम ने छात्रों को दी बधाई

सीएम ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे विद्यार्थियों के साथ समय बिताने का मौका मिला और हमने मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित करने का अपना निर्णय पूरा किया। मुझे खुशी है कि राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठा रही है। मुझे कार्यक्रम में शामिल होने और विद्यार्थियों के साथ स्कूटी की सवारी करने में बहुत मजा आया। मैं इस अवसर पर सभी को बधाई देता हूं।

बच्चों को खिलाई टॉफी, लोगों के बीच खिलखिलाकर हंसे, सीएम मोहन यादव के इस अंदाज पर आपको नहीं होगा यकीन

0

सीएम डॉ. यादव ने लोगों से बड़ी देर तक बातचीत की। एक तरफ उन्होंने लोगों को कई संस्मरण सुनाए, तो दूसरी तरफ लोगों ने भी कई किस्से सुनाकर उन्हें उनकी मीठी-मीठी यादों से तरोताजा कर दिया।
भोपाल. नर्मदापुरम से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों ने 4 फरवरी को कमाल की यात्रा की। उन्हें इस यात्रा के दौरान मन की बात कहने का मौका मिला। दरअसल, उनकी इस यात्रा में उनके साथ मध्यप्रदेश के विजनरी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी थे। प्रदेश के लाड़ले सीएम डॉ. यादव ने अपने चिर-परिचित अंदाज में लोगों से मुलाकात की और राज्य के विकास को लेकर खुलकर बातचीत की। इस दौरान एक पल भी ऐसा नहीं लगा कि कोई मुख्यमंत्री लोगों के बीच बैठा है। सीएम डॉ. यादव और उनके स्टाफ ने बाकायदा ट्रेन की टिकट बुक कराई। इस टिकट को टीसी ने चेक भी किया। गौरतलब है कि, इंटरसिटी एक्सप्रेस में एंट्री करते ही सीएम डॉ. यादव लोगों के साथ-साथ बच्चों से घिर गए। उन्होंने बच्चों को दुलार किया और टॉफी खिलाई। इस दौरान जनता से सीधे संवाद के बीच कई बार वे खिलखिलाकर हंस दिए।
सीएम डॉ. यादव ने लोगों से बड़ी देर तक बातचीत की। एक तरफ उन्होंने लोगों को कई संस्मरण सुनाए, तो दूसरी तरफ लोगों ने भी कई किस्से सुनाकर उन्हें उनकी मीठी-मीठी यादों से तरोताजा कर दिया। यह सिलसिला रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आने तक लगातार चलता रहा। इस पूरी यात्रा के बीच लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि सीएम डॉ. यादव उनके बीच बैठे हैं। उनके सादगी भरे अंदाज ने लोगों को आकर्षित किया। इधर, इस मुलाकात के बाद लोगों का कहना था कि सीएम डॉ. यादव के बारे में सुना तो था, लेकिन देखा पहली बार। हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि कोई मुख्यमंत्री इतनी सादगी के साथ हमसे मुलाकात करेगा।

मैं कर्म करने में विश्वास करता हूं- सीएम यादव
बता दें, सीएम डॉ. यादव का कहना है कि मैं कर्म में विश्वास करता हूं। मैं इसके अलावा कुछ और नहीं जानता। प्रदेश का मुखिया होने के नाते मेरा कर्तव्य जनता की सेवा करना है। इसके अलावा मेरे मन में कुछ और विचार आता ही नहीं है। एक मुख्यमंत्री तब मुख्यमंत्री कहलाने का अधिकारी है, जब उसकी जनता उससे प्रेम करे और उस पर विश्वास करे। मैं लगातार यही प्रयास करता हूं कि जनता का विश्वास और प्रेम मेरे प्रति कम न हो, और न उनके मन को किसी प्रकार की ठेस लगे।

सीएम यादव-स्टाफ ने बुक कराई टिकट
गौरतलब है कि सीएम डॉ. मोहन यादव और उनके स्टाफ ने नर्मदापुरम से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक बाकायदा इंटरसिटी एक्सप्रेस की टिकट बुक कराई। एक्सप्रेस में मौजूद टीसी ने उनकी टिकट चेक भी किए। बता दें, सीएम डॉ. मोहन यादव इससे पहले भी कई बार सादगी की मिसाल पेश कर चुके हैं। वे जनता से सीधा संवाद की शैली के लिए चर्चित रहे हैं। वे कई बार बिना किसी सुरक्षा और तामझाम के सड़कों पर निकलकर लोगों से मुलाकात कर चुके हैं। उनका यह अंदाज बताता है कि वे जनता से जुड़ने के लिए कितना आतुर रहते हैं। इस संवाद से उन्हें प्रदेश की जनता की मन पढ़ने में मदद मिलती है।

सीएम यादव ने की मां नर्मदा की पूजा
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदा जयंती के मौके पर नर्मदापुरम में आयोजित मां नर्मदा जन्मोत्सव-गौरव दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘त्वदीय पाद पंकजं नमामि देवि नर्मदे…नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर प्राणदायिनी मां नर्मदा जी के दर्शन-पूजन ने मुझे नई ऊर्जा से भर दिया है। आज नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर नर्मदापुरम जिले में आयोजित मां नर्मदा जन्मोत्सव एवं गौरव दिवस कार्यक्रम में सहभगिता कर विचार साझा किए। मैया की कृपा से मध्यप्रदेश के अन्नदाता के घरों में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली है और असंख्य घरों में शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है। मां रेवा के आशीर्वाद से चहुंओर समृद्धि एवं सुख के पुष्प पुष्पित और पल्लवित हो रहे हैं। मां नर्मदा की कृपा ऐसे ही अविराम हर घर-आंगन में बरसती रहे, हर घर धन-धान्य से भरा रहे, सर्वदा आनंद के दीप देदीप्यमान रहें, यही प्रार्थना है। नर्मदे हर।’

मशहूर मुस्लिम शायर ने लिखी श्री राम पर गजल, पीएम मोदी को आई पसंद, पत्र लिखकर की तारीफ

0

अंजुम बाराबंकवी ने कहा कि श्री राम के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम कमजोर लगता है। वह इससे कहीं बुलंद चीज हैं। उन्होंने राम मंदिर बनने पर खुशी जताई और कहा कि यह काम पहले हो जाना चाहिए था।
मशहूर मुस्लिम शायर अंजुम बाराबंकवी ने भगनाव राम पर गजल लिखी है। उनकी यह गजल पीएम मोदी को बहुत पसंद आई। इसके बाद पीएम मोदी ने पत्र लिखकर अंजुम बाराबंकवी की तारीफ की। प्रधानमंत्री का पत्र मिलने के बाद शायर भावुक हो गए। इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि वह खरे और पक्के मुसलमान हैं, नमाजी हैं, लेकिन राम उनके वजूद में शामिल हैं।

शायर अंजुम बाराबंकवी ने राम मंदिर के निर्माण पर खुशी जताते हुए कहा कि 110 फीसदी सही काम हुआ, पहले हो जाना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा कि संकीर्ण तंग नजरिया रखने वालों को लगता है कि वंदे मातरम बोलने से मजहब खतरे में आ जाएगा। भगवान राम के लिए उन्होंने कहा “मर्यादा पुरुषोत्तम मुझे कमजोर लगता है, वह इससे कहीं बुलंद चीज हैं।”

फतवे से डर नहीं लगता
शायर बाराबंकवी ने कहा कि उन्हें फतवे से डर नहीं लगता। उन्होंने कहा “प्रभु श्री राम के किरदार में बहुत विविधता है। भाई कैसा होना चाहिए। सौतेले भाई के साथ क्या रवैया होना चाहिए। कौन-कौन सा रूप आपको बताएं सीखने को मिलता है। हम अयोध्यावासी ही हैं। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का पत्र पढ़कर उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। उन्होंने बताया कि वह बाराबंकी से हैं। अयोध्या कमिश्नरी है, इसलिए श्रीराम से जज्बाती लगाव है। उन्होंने बताया कि होली पर वह नागेश्वर नाथ के मंदिर में मिलते थे।

मजहब को खतरा नहीं
जब शायर बाराबंकवी से धर्म पर खतरे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा “मजहब कोई गुड्डा गुड्डी का खेल है, जो खतरे में आ जाएगा। हमारे मां-बाप ने कभी नहीं सिखाया। सगी बहन के पाठ्यक्रम में संस्कृत थी। राम मंदिर प्रतिष्ठा के पहले 21 फरवरी को भोपाल के कमला पार्क में हम इकट्ठा हुए थे उसके बाद हमने गजल लिखी थी।”

डॉ अंजुम बाराबंकवी की श्रीराम पर लिखी गजल
दूर लगते हैं मगर पास हैं दशरथ नन्दन…

मेरी हर साँस का विश्वास हैं दशरथ नन्दन…
दिल के काग़ज़ पे कई बार लिखा है मैंने…
इक महकता हुआ अहसास हैं दशरथ नन्दन…
दूसरे लोगों के बारे में नहीं जानता हूँ…
मेरे जीवन में बहुत ख़ास हैं दशरथ नन्दन…
और कुछ दिन में समझ जाएगी छोटी दुनिया…
हम ग़रीबों की बड़ी आस हैं दशरथ नन्दन…
आप इस तरह समझ लीजिए मेरी अपनी…
ज़िन्दगी के लिए मधुमास हैं दशरथ नन्दन…
ये जो दौलत है मेरे सामने मिट्टी भी नहीं…
मेरी क़िस्मत के मेरे पास हैं दशरथ नन्दन…
मेरी ये बात भी जो चाहे परख सकता है…
सच के हर रूप के अक्कास हैं दशरथ नन्दन…

अनुराग ठाकुर ने ‘आप’ सरकार पर साधा निशाना, बोले- दिल्ली में बड़े पैमाने पर हुआ भ्रष्टाचार

0

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है।
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान किया जाएगा। वहीं 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। इस बीच भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने और कुशासन का आरोप लगाया है। अनुराग ठाकुर शुक्रवार के दिन मुस्तफाबाद और घोंडा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने अपनी पार्टी के नेताओं को दिल्ली को लूटने की खुली छूट दे दी है। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में अनेक घोटाले हुए हैं।
अनुराग ठाकुर ने ‘आप’ पर साधा निशाना
उन्होंने आरोप लगाते हुए दिल्ली जल बोर्ड, कक्षा निर्माण परियोजनाओं, शराब नीति, दिल्ली परिवहन निगम और हवाला लेन-देन में कथित अनियमितताओं का हवाला दिया। उन्होंने कहा, शीश महल से लेकर शराब घोटाले तक आम आदमी पार्टी की सभी भ्रष्ट गतिविधियां कैग रिपोर्ट में उजागर हुई हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री आम आदमी पार्टी पर अपने वादे पूरे करने में विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी ने स्कूलों के बजाय शराब की दुकानें बनवाईं। बता दें कि इस चुनाव में भाजपा, कांग्रेस दोनों ही पार्टियां आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला करने में जुटी हुई हैं।

‘आप’ विधायक ने दिया इस्तीफा
इस बीच आम आदमी पार्टी में भगदड़ मच गई है। दरअसल सात विधायकों के बाद अब 8वें विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। मादीपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक गिरीश सोनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले अब तक सात विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। कुल 8 विधायकों के इस्तीफे ने पार्टी के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के ये विधायक चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। कुछ विधायकों ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे शेयर किए और भ्रष्टाचार तथा अन्य मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। गिरिश सोनी सोशल मीडिया एक्स पर अपने इस्तीफे की कॉपी शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘काफी समय से आम आदमी पार्टी में जो गतिविधियां चल रही हैं। वह हमेशा आलोचना का विषय बनकर एक सवालिया निशान उठाती हैं, जैसे “शीशमहल”। क्या इसके बाद हम सच में आम आदमी हैं। इन सभी विषयों से आघात होकर आज मैं आम आदमी पार्टी की समस्त जिम्मेदारियों से निवृत होकर आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड’ के मालिक की पत्नी ने खाया जहर, हाल ही में ED ने की थी रेड

0

जय श्री गायत्री मां फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर ईडी ने कार्रवाई की थी और कुल 66 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। अब खबर आई है कि कंपनी के मालिक की पत्नी ने जहर खा लिया है।
भोपाल में जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक की पत्नी पायल मोदी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे पायल मोदी (उम्र 31 वर्ष) ने घर में रखी चूहे मारने की दवा खा ली। जिसके बाद उन्हें बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पायल की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। बता दें कि बीते बुधवार को ही ED ने जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी की थी। आइए जानते हैं पूरा मामला।
ED ने की थी कार्रवाई
बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजधानी भोपाल के अलावा सीहोर और मुरैना जिले में मेसर्स जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर सर्चिंग की कार्रवाई की थी। ईडी को छापे में विभिन्न कंपनियों और परिवार के सदस्यों के नाम पर 66 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी मिली। सर्चिंग के दौरान ईडी को कई दस्तावेज, 25 लाख नकदी और लग्जरी कारें मिली हैं। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। ईडी ने कम्पनी की एफडी के 6.26 करोड़ रुपए फ्रीज कर दिए हैं।

66 करोड़ की संपत्ति जब्त
जय श्री गायत्री मां फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड सीहोर पर ईडी की कार्रवाई पूरी हो गई है। ईडी ने कुल 66 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया है। इसमें 25 लाख रुपए नगद तथा 6.26 करोड़ की डिपोजिट व जमीन दस्तावेज सहित बीएमडब्ल्यू व फार्च्यूनर कार भी शामिल है। ईडी की टीम ने लगातार 36 घंटे तक जांच की है।

मामले की जांच जारी- ईडी
ईडी ने कंपनी के संदिग्ध ठिकानों पर कार्रवाई की थी। मुरैना स्थित मूल निवास पर तलाशी अभियान मात्र 10 घंटे तक चला था। संचालकों पर मिलावटी दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ की सप्लाई देश व विदेश तक करने का आरोप है। ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के बाद ईडी ने इस मामले का संज्ञान लिया था। भोपाल ईडी के जोनल कार्यालय से जानकारी दी गई है कि मामले की जांच अभी भी जारी है।

केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी के लिए प्रचार करेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्वांचली वोटर साधने की तैयारी में AAP

0

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगने वाले हैं। टीएमसी सूत्रों का कहना है कि वह दिल्ली की तीन सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक है। ऐसे में आम आदमी पार्टी हर वोट बैंक को साधने की तैयारी में है। इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। वह दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए प्रचार करेंगे। टीएमसी के सूत्रों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। टीएमसी सूत्रों ने बताया कि आसनसोल से टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा एक और दो फरवरी को कम से कम तीन निर्वाचन क्षेत्रों में आप के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
तीन सीटों पर करेंगे प्रचार
इनमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली विधानसभा सीट, मुख्यमंत्री आतिशी की कालकाजी विधानसभा सीट और मनीष सिसोदिया की जंगपुरा विधानसभा सीट शामिल हैं। टीएमसी का मानना ​​है कि एक्टर और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली के पूर्वांचली मतदाताओं को आम आदमी पार्टी की ओर आकर्षित कर सकते हैं। ‘पूर्वांचली’ का तात्पर्य बिहार और उत्तर प्रदेश से आए प्रवासियों से है। दिल्ली में पूर्वांचलियों की खासी संख्या है। सूत्रों ने बताया कि टीएमसी के कुछ और नेता दिल्ली में चुनाव प्रचार में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि टीएमसी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।

आप ने जारी किया घोषणा पत्र
वहीं आम आदमी पार्टी चुनाव से पहले सभी वोटरों को साधने की पूरी तैयारी में है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अपनी पार्टी का मैनिफेस्टो यानी घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में आम आदमी पार्टी की तरफ से 15 वादे किए गए हैं। इसमें केजरीवाल ने सरकार बनने के बाद कई फ्री सुविधाओं को शुरू करने की गारंटी दी है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा पहले से जारी फ्री बिजली, फ्री पानी, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए बस यात्रा को जारी रखने की बात कही। इसके साथ ही केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक का विस्तार किए जाने की भी बात कही।

मध्य प्रदेश में 42 IAS अफसरों और 12 कलेक्टरों का हुआ ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग

0

सीएम मोहन यादव के आदेश पर सोमवार की देर रात 42 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया। इसके अलावा 12 जिलों के कलेक्टरों को भी ट्रांसफर किया गया है। इसी कड़ी में सीएम के सचिव भरत यादव और अविनाश लवानिया का भी ट्रांसफर किया गया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जापान जाने वाले हैं। इस बीच उन्होंने सोमवार की देर रात बड़ी प्रशासनिक फेरबदल की है। मुख्यमंत्री सचिवालय में बड़ा बदलाव करते हुए उन्होंने 42 आईएएस अफसरों का तबादला किया। इसके अलावा 12 जिलों के कलेक्टरों का भी ट्रांसफर किया गया है। मुख्यमंत्री के सचिव भरत यादव और अविनाश लवानिया का भी ट्रांसफर किया गया है। मुख्यमंत्री के सचिव रहे भरत यादव को प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम बनाया गया है। वहीं अविनाश लवानिया को प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी बनाया गया है।
किसका हुआ ट्रांसफर, कहां हुई पोस्टिंग
बता दें कि इसे लेकर अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक सिबि चक्रवर्ती एम को सचिव मुख्यमंत्री तथा आयोग नगरी प्रशासन एवं विकास (अतिरिक्त प्रभार), प्रीति मैथिल को आयुक्त सहसंचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा सचिव मध्य प्रदेश शासन उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, वंदना विद्या को संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा सचिव मध्य प्रदेश शासन उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण नियुक्ति किया गया है। इसके अलावा सत्येंद्र सिंह को प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, सचिव मध्य प्रदेश पशुपालन एवं डेयरी विभाग नियुक्त किया गया है।

किसे मिला कौन सा विभाग
इसके अलावा मनीष सिंह सचिव मध्य प्रदेश शासन जेल विभाग, परिवहन विभाग प्रबंध संचालक राज्य सड़क परिवहन निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, कर्मवीर शर्मा को आयुक्त सह संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण और भास्कर लक्ष्यकार सहयोग कोष एवं लेखा मध्य प्रदेश बनाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि रायसेन के जिलाधिकारी अरविंद कुमार दुबे को भी मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव के रूप में पदस्थ किया गया है। नेहा मारव्या सिंह को डिंडोरी का जिलाधिकारी, विवेक श्रोत्रिय को टीकमगढ़ का जिलाधिकारी, सतीश कुमार एस को सतना का जिलाधिकारी, किशोर कुमार कन्याल को गुना का जिलाधिकारी बनाया गया है।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘अरुण कुमार विश्वकर्मा को रायसेन, ऋषव गुप्ता को खंडवा, भव्या मित्तल को खरगोन, हर्ष सिंह को बुरहानपुर, रितु राज को देवास, अर्पित वर्मा को श्योपुर, और गुंचा सनोबर को बड़वानी का जिलाधिकारी बनाया गया है।’

भारतीय खिलाड़ी ने जीता ICC वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब, साल 2024 में जड़े 4 शतक

0

टीम इंडिया की एक स्टार खिलाड़ी को आईसीसी का खास अवॉर्ड मिला है। यह खिताब प्लेयर ऑफ द ईयर का है। मंधाना ने साल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने वनडे क्रिकेट में इस दौरान चार शतक भी जड़े थे।
आईसीसी द्वारा साल 2024 में खिलाड़ियों को उनके बेस्ट प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड दिया जा रहा है। इसी बीच महिलाओं के आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर के नाम का ऐलान कर दिया गया है। आईसीसी ने यह खिताब स्मृति मंधाना को दिया है। साल 2024 में बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और रनों का एक बड़ा पहाड़ खड़ा किया। उन्होंने साल के दौरान न केवल खुद को और अधिक निखारा, बल्कि हाई लेवल टीमों के खिलाफ भी लगातार बड़ी पारियां खेलीं।
साल 2024 में रहा शानदार प्रदर्शन

स्मृति मंधाना ने जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने में दो शतक लगाया। इसके बाद अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मैच में एक और शतक ने उनके मनोबल को बढ़ाया और दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में एक चुनौतीपूर्ण शतक बनाकर उन्होंने अपनी निरंतरता दिखाई। 2024 में मंधाना ने 13 मैचों में 747 रन बनाए, जो उनके करियर का बेहतरीन आंकड़ा था। इसके साथ ही वह इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं, जिनके बाद लौरा वोल्वार्ड्ट (697), टैमी ब्यूमोंट (554) और हेले मैथ्यूज (469) का स्थान है। मंधाना ने 57.86 की शानदार औसत से रन बनाए और 95.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, जिससे भारत के टॉप ऑर्डर को आक्रामक दिशा मिली। उन्होंने 2024 में चार शतक भी लगाए, जो महिलाओं के खेल में एक नया रिकॉर्ड है। इसके अलावा उन्होंने साल 2024 में वनडे में 95 चौके तथा छह छक्के लगाए।

इस टीम के खिलाफ की शानदार बल्लेबाजी

इसके अलावा, मंधाना ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया और 24 मैचों में 1358 रन बनाकर रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष स्थान पर रहीं। वह इस प्रतियोगिता में चार अंकों तक पहुंचने वाली सिर्फ पांच बल्लेबाजों में से एक हैं। मंधाना का इस साल का सबसे यादगार प्रदर्शन दिसंबर में हुआ, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में 105 रन बनाए। हालांकि भारत मैच हार गया, लेकिन मंधाना की शतकीय पारी ने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ उसे कड़ी चुनौती दी। मंधाना ने अपनी पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया, और 109 गेंदों पर 105 रन बनाए।

Budget 2025: क्या पुराने TAX रिजीम को पूरी तरह कर दिया जाएगा खत्म?

0

पुरानी टैक्स व्यवस्था को पूरी तरह से हटाने की डेडलाइन को लेकर भी अटकलें हैं, क्योंकि टैक्सपेयर्स ने दो समानांतर टैक्स सिस्टम से पैदा होने वाली जटिलताओं के बारे में चिंता व्यक्त की है।
अगर आप टैक्सपेयर (करदाता) हैं तो आपको अच्छी तरह पता है कि फिलहाल टैक्स के दो रिजीम हैं। एक पुराना दूसरा नया। नए टैक्स रिजीम को बजट 2020 में, मोदी सरकार ने शुरू किया था। इसमें करदाताओं को कटौती और छूट के बिना सरलीकृत कर स्लैब के तहत कम कर दरों का लाभ उठाने का विकल्प दिया गया। तब से नए रिजीम की शुरुआत हुई है, तब से पुराने टैक्स रिजीम को लेकर लगातार चर्चा है कि क्या इसे पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए?
नई कर व्यवस्था है डिफॉल्ट विकल्प
आगामी बजट को देखते हुए पुरानी टैक्स व्यवस्था को पूरी तरह से हटाने की डेडलाइन को लेकर भी अटकलें हैं, क्योंकि करदाताओं ने दो समानांतर कर प्रणालियों से पैदा होने वाली जटिलताओं के बारे में चिंता व्यक्त की है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, बजट 2023 में नई कर व्यवस्था को डिफ़ॉल्ट विकल्प बनाए जाने के बावजूद, ये चिंताएं लगातार बनी हुई हैं। क्योंकि निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को मोदी 3.0 सरकार के तहत अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश करेंगी तो ऐसे में पुरानी कर व्यवस्था के खत्म करने की घोषणा होने की भीं संभावनाएं जताई जा रही हैं।

टैक्सपेयर्स की मांग
करदाता एक बार फिर से अनुपालन को सरल बनाने और करदाताओं के लिए जटिलताओं को कम करने के लिए सिंगल टैक्स व्यवस्था के पक्ष में डबल टैक्स व्यवस्था को हटाने की मांग कर रहे हैं। जानकार भी मौजूदा व्यवस्था की जटिलताओं को उजागर कर रहे हैं और व्यक्तिगत कराधान को सरल और तर्कसंगत बनाने के उपाय सुझा रहे हैं। जानकार कहते हैं कि अधिकांश व्यक्तिगत करदाता, खासतौर से सैलरी पाने वाले व्यक्ति, अपनी कर देयता की गणना खुद करते हैं।

हो सकता है अगला कदम
जानकारों का यह भी मानना है कि प्रोफेशन या पेशे से आय अर्जित करने वाला टैक्सपेयर जो धारा 115BAC के तहत नई कर व्यवस्था से बाहर निकलता है, वह सिर्फ एक बार ही इसमें वापस आ सकता है, जिससे प्रक्रिया कम लचीली हो जाती है। उनका कहना है कि आगामी बजट 2025 में व्यक्तिगत कराधान पर डायरेक्टर टैक्सेशन में संभावित बदलावों पर कहा कि पुरानी कर व्यवस्था को पूरी तरह से खत्म करना और नई कर व्यवस्था के तहत आयकर स्लैब को तर्कसंगत बनाना एक तार्किक अगला कदम है।

क्या है संभावनाएं
जानकार कहते हैं कि नई कर व्यवस्था के तहत, आयकर बहुत आसान हो गया है। 7 लाख रुपये की छूट सीमा के साथ, करदाता उसी आय स्तर पर शून्य कर का भुगतान करते हैं, जिस पर उन्हें पहले कर लगाया जाता था। नई व्यवस्था में कर की दर को कम करने से इसे कम करने में मदद मिल सकती है। यह उम्मीद है कि मूल छूट या छूट सीमा को ₹9 लाख तक बढ़ाया जा सकता है, जिससे मध्यम वर्ग के हाथों में अधिक पैसा आएगा। 15 लाख रुपये से अधिक कमाने वाले करदाताओं के लिए, नई व्यवस्था में संक्रमण से वित्तीय झटका लग सकता है।

शिवराज चौहान ने केजरीवाल को कहा ‘शिकारी’, जमकर साधा निशाना

0

दिल्ली में चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने आप प्रमुख केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने लोगों से अपनी की कि वह केजरीवाल के धोखे में न आएं।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख अब नजदीक आ रही है। ऐसे में सभी दलों के नेता अपना चुनाव अभियान तेज कर चुके हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। रविवार को एक चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के लिए ‘शिकारी’ और ‘नटवरलाल’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के मतदाताओं को ‘मुफ्त में सामान बांटने की उनकी राजनीति के जाल में नहीं फंसने का आग्रह किया’।
शिकारी से की तुलना
यहां ‘शीश महल’ का मुद्दा उठाते हुए शिवराज चौहान ने कहा कि आप प्रमुख ने किसी भी सरकारी लाभ को न लेने का संकल्प लिया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने महल बनवा लिया और उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में किसानों को केंद्रीय योजनाओं के लाभ से वंचित रखा। दिल्ली के मुंडका विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज चौहान ने केजरीवाल की तुलना एक ऐसे शिकारी से की जो अपने शिकार के लिए जाल बिछाता है। उन्होंने लोगों को केजरीवाल के ‘झूठे वादों’ के प्रति आगाह किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे निवेदन करने आया हूं। इस धोखेबाज के धोखे में फिर से मत आ जाना। ये बड़ा कलाकार है, नटवरलाल है।’’

5 फरवरी को मतदान
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के तहत सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होना है। चुनावों के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे और तभी पता चल पाएगा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की गद्दी पर इस बार किस पार्टी का नेता बैठेगा। इससे पहले कोई भी राजनीतिक दल अपनी तरफ से कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है। एक तरफ जहां बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं, तो वहीं आम आदमी पार्टी भी पूरी दिल्ली में सभाएं करके अपनी योजनाओं के बारे में लोगों को बता रही है।

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Google search engine

Recent Posts