मोरनी : मोरनी खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांधना (मोरनी) में रोटरी क्लब चंडीगढ़ के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । क्लब के प्रधान हरदीप कुमार( रिटायर्ड IAS), रिटायर्ड प्रधानाचार्या रेणु गुप्ता तथा अन्य सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे । इस पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रधानाचार्या अंजलि सिंह के मार्गदर्शन में हुआ । मोरनी प्रधान सरपंच पंचपाल शर्मा , विद्यालय SMC प्रधान अनिल शर्मा ,सदस्य अमरजीत शर्मा व अन्य SMC सदस्य , मांधना(मोरनी) व आस पास के ग्राम वासियों ,स्कूल स्टाफ़ सदस्य विकास तंवर , बलदेव शर्मा ,शिव कुमार , निर्मल कुमार ,संजय कुमार, नवदीप वशिष्ठ , सुरेश कुमार आदि द्वारा रक्तदान किया गया । रोटरी क्लब द्वारा रक्तदाताओं को जलपान तथा उपहार भेंट किये गए। विद्यालय प्रमुख अंजली सिंह व अध्यापक बलदेव शर्मा द्वारा इस रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी जनों का विशेष आभार प्रकट किया गया।

रक्तदान महादान : रक्त को बनाया नहीं जा सकता है यह एक इंसान से दूसरे इंसान में पहुंचाया जा सकता है इसके अलावा रक्त को तैयार नहीं किया जा सकता। रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर में कोई कमी नहीं आती है यह 24 घंटे में दान किए रक्त को दोबारा बना देता हैं को दोबारा रक्तदान 3 महीने के बाद करना चाहिए इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा हमें रक्तदान करना चाहिए रक्तदान करने से हम बहुत सी बीमारियों से बचते हैं जैसे हार्ट अटैक बीपी का बढ़ना या घटना ऐसी और भी कई बीमारियों से बचा जा सकता है इसीलिए रक्तदान करके आप तीन जिंदगियां को तो बचा सकते हैं साथ में अपने शरीर की कई बीमारियों से बच सकते हैं

मोरनी खंड के सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांधना (मोरनी) में सोमवार दिनांक 11 मार्च को रोटरी कॉस्मोपॉलिटन चंडीगढ़ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट