दिलजीत दोसांझ के बाद अब पंजाबी सिंगर करण औजला ने अपने टूर की शुरुआत की है. उन्होंने मुंबई से अपने इस सफर की शुरुआत की. करण के शो में कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे थे. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने उनके साथ मंच पर गाना गाया था, तो विक्की कौशल ने सिंगर की जमकर तारीफ की थी. विक्की कौशल से अपनी प्रशंसा सुन सिंगर मंच पर सबके सामने भावुक हो उठे थे.

करण औजला के फैंस की लिस्ट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के नाम शामिल हो चुके हैं. फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी सिंगर की तारीफ की है. फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सिंगर की तारीफों के पुल बांधे. करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो रीशेयर किया, जिसे एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने पोस्ट किया था. करण जौहर ने नेहा धूपिया के साथ कॉन्सर्ट अटेंड किया था.

करण ने नेहा धूपिया के साथ अटेंड किया कॉन्सर्ट
क्लिप में औजला स्टेज पर गा रहे थे, जबकि करण वीआईपी एरिया में डांस करते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में कॉमेडियन, सिंगर और एक्टर मुनव्वर फारूकी को फिल्म निर्माता के साथ डांस करते देखा जा सकता है. उन्होंने शेयर की गई पोस्ट पर लिखा, ‘तौबा तौबा, करण औजला कॉन्सर्ट में मेरा समय बहुत बढ़िया बीता, वह वाकई शोमैन हैं, शुक्रिया नेहा.
नेहा ने भी कॉन्सर्ट के कई यादगार पल शेयर किए. उन्‍होंने औजला के स्टेज पर परफॉर्म करने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसके बाद उन्होंने केजो के साथ सेल्फी के लिए पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘हमारा आखिरी 2024’.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here