विधानसभा चुनाव का प्रचार थमने के बाद आज गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान सुनहरी बाग स्थित झुग्गी बस्ती पहुंचे और लाड़ली बहनों से चर्चा की। सुनहरी बाग में आशा शर्मा के घर पहुंचे। उन्होंने सीएम को घर में उगाई गई सब्जियों से बनाया खाना परोसा। सीएम ने बहनों के साथ भोजन किया।

एमपी की राजनीति में शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक नया रूप देखने को मिला. बुरहानपुर की नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के धूलकोट में बीजेपी प्रत्याशी मंजू राजेंद्र दादू के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे. सीएम ने महिलाओं के आग्रह पर मंच के पास जमीन पर बैठकर उनके हाथों से खाना खाया. यहां उन्होंने भी अपने हाथों से महिलाओं को खाना खिलाया.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी अभियान के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के धूलकोट में बीजेपी प्रत्याशी मंजू राजेंद्र दादू के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे. धूलकोट में बारेला समाज की बहनों ने मुख्यमंत्री को सभा स्थल पर खाना खिलाया. महिलाएं घर से खाना बनाकर लाई थीं. महिलाओं ने पहले परंपरागत रूप से सीएम का स्वागत किया और फिर भोजन करने को कहा. मुख्यमंत्री चौहान ने वहीं मंच के पास जमीन पर बैठकर बहनों की हाथों से भोजन किया. महिलाएं मक्के की रोटी, फली की चटनी, टमाटर की चटनी और भाजी बनाकर लाई थीं.
सभा स्थल पर मौजूद लोगों ने बहनों के भैया शिवराज को एवं भैया शिवराज के बहनों को अपने हाथों खाना खिलाते देखा. मध्य प्रदेश की राजनीति में सीएम खुद को महिलाओं का सगा भाई कहते सुने जा सकते हैं. राज्य की बेटियों को शिवराज प्रायः ही भांजियां कहकर पुकारते हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान केवल ऐसा कहते नहीं, वह इस बात को समय-समय पर साबित भी करते दिखाई देते हैं और चुनाव प्रचार के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान का फिर से एक नया रूप देखने को मिला. वह सभा स्थल पर महिलाओं द्वारा लाए गये भोजन को मंच के पास ही जमीन पर बैठकर खाया.
महिलाओं ने सीएम को खिलाया खाना
मुख्यमंत्री पहले ही राज्य की लाड़ली भांजियों एवं लाड़ली बहनों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं. उनका दावा है कि राज्य की उनकी सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए लगातार योजनाएं ला रही हैं और उन्हें आर्थिक मदद भी दी जा रही है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान जैसे ही सभा स्थल की ओर बढ़ रहे थे तो महिलाओं ने कहा भैया इतनी मेहनत करते हो तो थक जाते होंगे. खाना खा लो. वे लोग अपने हाथों से बनाकर लाई हैं. सीएम चौहान अपनी बहनों के इस आग्रह ठुकरा नहीं सके.

जमीन पर बैठकर महिलाओं के हाथों से खाया खाना
सभा मंच पर जाते समय सीएम महिलाओं के आग्रह पर अचानक जमीन पर बैठ गए, क्योंकि महिलाओं ने उनसे खाना खाने का आग्रह किया था. उसके बाद महिलाएं शिवराज को अपने हाथों से खाना खिलाने लगीं. यह देखा जा सकता था कि एक के बाद एक महिलाएं सीएम को खाना खिला रही थीं. इस अवसर पर किसी महिला ने सीएम को मक्के की रोटी खिलाई तो किसी ने टमाटर की चटनी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार खाना बनाकर लाने वाली महिलाएं मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के धूलकोट में बारेला समाज की थीं. उन महिलाओं ने पहले सीएम का परंपरागत रूप से स्वागत किया और फिर अपने हाथों से बनाकर लाए खाने को सीएम को खिलाया.