आज दिनांक 04 .03 .2024 को डी पी बी एस कॉलेज अनूपशहर में जिलाधिकारी बुलंदशहर आदरणीय श्री चंद्रप्रकाश सिंह के आगमन के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जी के सिंह ने की। इस क्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय मुख्य द्वार पर प्राचार्य ,प्रबंध तंत्र के सम्मानित सदस्यों एवं प्राध्यापकों द्वारा बुलंदशहर के जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय ने महाविद्यालय स्थित देवालय में पूजन के उपरांत देवालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय के कर- कमलों से महाविद्यालय में नवनिर्मित गंगा लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण का उद्देश्य महाविद्यालय एवं क्षेत्र के प्रतियोगी छात्रों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु मानक पुस्तकें,पत्रिकाएं ,ब्राड बैंड इंटरनेट एवं अनुभवी प्राध्यापकों से निःशुल्क मार्गदर्शन प्रदान की सुविधा प्रदान करना है। इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार सहायता देने के लिए भी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जी के सिंह ने प्रतिबद्धता व्यक्त की है। इसके उपरांत जिला अधिकारी महोदय ने अपने कर कमलों से महाविद्यालय के नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन फीता काटकर किया। सभागार के निर्माण का उद्देश्य महाविद्यालय में आयोजित होने वाली विभिन्न राष्ट्रीय , अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों एवं बैठकों के आयोजनों हेतु किया गया है। इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय ने फ़ोटो कक्ष का निरीक्षण किया जिसमें देश की महान विभूतियों के चित्रों का महत्वपूर्ण संग्रह किया गया है। इस फोटो कक्ष के निर्माण हेतु जिलाधिकारी महोदय ने महाविद्यालय परिवार की बहुत सराहना की। इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय ने महाविद्यालय के न्यूज लेटर (संपादक डॉ तरुण श्रीवास्तव) एवं सामुदायिक सहभागिता और पर्यावरण स्थिरता (संपादक प्राचार्य प्रो जी के सिंह,प्रो पी के त्यागी, डॉ तरुण श्रीवास्तव) का पुस्तक विमोचन जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में स्वीप व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया इस विचार गोष्ठी में आदरणीय जिलाधिकारी जी ने स्वीप कार्यक्रम के विषय में बताते हुए कहा कि यह केंद्रीय चुनाव आयोग की पहल है इसकी फुल फॉर्म “सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी”है। केंद्रीय चुनाव आयोग भारतीय चुनाव प्रणाली में 75% तक जन भागीदारी को बढ़ाना चाहता है। डीएम सर ने नये मतदाताओं को मतदाता रजिस्ट्रेशन हेतु फॉर्म 06 के विषय में भी अवगत कराया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबन्ध तंत्र के अध्यक्ष श्री अजय गर्ग, सचिव श्री सुनील कुमार गुप्त ,महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य श्री सेवक चंद गुप्त, नगर पालिका अध्यक्ष श्री बृजेश गोयल व समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी मजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उपस्थित दी।
ई खबर के लिए गगन की रिपोर्ट