मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट है। मुंबई, ठाणे, पालघर, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है। लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है।
मुंबई में बुधवार शाम करीब पांच घंटों के दौरान कई इलाकों में 3.9 इंच से अधिक बारिश हुई। सड़कें नदियों में बदल गईं। जलजमाव के कारण गाड़ियां देर रात तक कई किलोमीटर लंबे जाम में फंसी रही। मुंबई एयरपोर्ट पर 14 फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं। लोकल ट्रेनें भी देरी से चलीं। अंधेरी में महिला की नाले में डूबने से मौत हो गई।
गुजरात के सूरत में बुधवार को 2 घंटे में 2 इंच बारिश से कदरसा और संग्रामपुरा इलाके की नहरों में बाढ़ आ गई। स्कूलों में बच्चे फंस गए। दमकल विभाग ने बच्चों का रेस्क्यू किया। सिविल अस्पताल में भी पानी भर गया। इससे मरीजों को काफी परेशानी हुई। गुजरात में अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है।
मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर समेत 21 जिलों में बुधवार को बारिश हुई। खंडवा में 9 घंटे में 2.3 इंच बारिश हुई। उत्तर प्रदेश के मथुरा में बारिश से कई इलाकों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया। रजिस्ट्री ऑफिस में पानी घुस गया।
मुंबई में बारिश की तस्वीरें…
27 सितंबर को 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
- मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भारी से बहुत भारी (12 सेमी) तक बारिश हो सकती है।
- उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश (7 सेमी) का अलर्ट है।तेज बारिश के सिस्टम की वजह से मध्यप्रदेश एक बार फिर तरबतर हो गया है। बुधवार को भोपाल, इंदौर समेत 21 जिलों में पानी गिरा। गुरुवार को जबलपुर, सागर समेत 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर-उज्जैन में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, यह सितंबर का चौथा स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। राजस्थान में करीब एक सप्ताह से बंद पड़ा बारिश का दौर बुधवार से फिर शुरू होगा। बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ और उदयपुर के सलूंबर एरिया में 1 इंच से ज्यादा बरसात दर्ज हुई। इधर, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में आसमान साफ रहा। धूप के साथ उमस रही। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज राजस्थान के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट है
- हरियाणा में मानसून एक्टिव हो चुका है। सूबे के 5 जिलों पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला में मौसम बदलने के आसार बन रहे हैं। इन जिलों में बादल छाएंगे, तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना बन रही है। इसके अलावा जीटी रोड बेल्ट के कुछ जिलों में भी बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं।