हरियाणा, पंचकूला / मोरनी : हरियाणा रोडवेज की नई बड़ी बसें मोरनी रोड पर सफर के दौरान हादसे के भय का सामना कर रही हैं। सड़क के दोनों तरफ बढ़ती झाड़ियां, बेलें, और पेड़ों की डालें बसों के शीशे टूटने का कारण बन रही हैं, खासकर यह समस्या बेलवाला से मांधना तक है। जिससे चालक और यात्रियों को भारी नुकसान हो सकता है।
नाडा साहिब टी पॉइंट मोरनी से वाया मांधना जाने वाले मार्ग पर यह दृश्य रिपोर्टर देव शर्मा ने स्वयं बस में सफर करते हुए देखा। यात्रियों और हरियाणा रोडवेज के चालक परिचालकों ने शासन-प्रशासन से अपील की है कि सड़क के दोनों तरफ की बेलें और डालियों को साफ करवाया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी घटना या दुर्घटना से बचा जा सके।
रिपोर्टर ने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अनिल कंबोज से बात करने की कोशिश की, परंतु वह फोन नहीं उठा सके। इसलिए लोक निर्माण विभाग से भी अपील है कि उपरोक्त विषय पर संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त बड़ी झाड़ियों और बेलों को कटवाया जाए।
शासन से निवेदन है कि बड़ी बसें तो लगा दी गई हैं, लेकिन सड़क किनारे की झाड़ियों और पेड़ों की सफाई भी आवश्यक है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम जल्द उठाया जाना चाहिए।
हरियाणा_रोडवेज मोरनी_रोड सड़क_सुरक्षा यात्रियों_की_सुरक्षा #शासन_से_अपील हादसे_का_खतरा सड़क_सफाई बस_यात्रा लोक_निर्माण_विभाग झाड़ियों_की_सफाई प्रशासन_से_निवेदन पत्रकार_देवशर्मा
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट