पीपलरावां । गत दिवस अध्यापक संतोष परमार, संजय परमार, रवि परमार की माता जी एवं रामचरण परमार की धर्म पत्नी श्रीमती सुगन बाई परमार का जबकि सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था कि अचानक सुगन बाई परमार को बेठे बेठाये ही चक्कर आये और गिर पड़ी हल्की सी उल्टी हुई, यही कारण था कि हृदय घात से उनका निधन हो गया । उनके निधन की खबर लगते ही परिवार सहित गांव में शोक छा गया । वही 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर अध्यापक गंगाराम परमार, डॉक्टर रायसिंह परमार, बनेसिंह परमार, प्रहलाद सिंह परमार, प्रहलादसिंह धाकड़, लख्मीचंद धाकड़, अंबारामशिंदे अध्यापक रईस खानमंसूरी, सचिव लखन परमार, अलाउद्दीन खान मंसूरी आदि ने उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट