कालिंदी कुंज के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के आगरा कैनाल रोड पर एक पुल का निर्माण हो रहा है। इसकी वजह से कालिंदी कुंज के पास से गुजरना वाले वाहनों को रोजाना जाम से दो-चार होना पड़ रहा है। इसी के चलते दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को एडवाइजरी जारी की है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के कारण कालिंदी कुंज ‘जंक्शन’ (मार्ग संधि स्थल) पर ट्रैफिक प्रभावित होगा। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि आगरा कैनाल रोड पर एक पुल समेत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अगले कुछ महीनों तक जारी रहने की उम्मीद है। एडवाइजरी में कहा गया है कि इसके कारण कालिंदी कुंज ‘जंक्शन’ पर काफी यातायात जाम देखा गया है, यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए व्यस्त समय के दौरान कालिंदी कुंज ‘जंक्शन’ के आसपास के क्षेत्र से नहीं गुजरने की सलाह दी जाती है।
इन रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह
एडवाइजरी के अनुसार, फरीदाबाद से नोएडा जाने वाले यात्रियों को भीड़भाड़ वाले इलाके से बचने के लिए मथुरा रोड और रोड नंबर-13 का इस्तेमाल करने, जबकि नोएडा से दिल्ली जाने वालों को डीएनडी फ्लाईओवर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। साथ ही सड़कों को भीड़भाड़ कम करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को अपनाने की सलाह दी गई है।
आगरा कैनाल रोड पर हो रहा पुल का निर्माण
बता दें कि कालिंदी कुंज के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के आगरा कैनाल रोड पर एक पुल का निर्माण हो रहा है। इसके निर्माण का काम अगले कुछ महीनों तक चलने की संभावना है। इसकी वजह से कालिंदी कुंज के पास से गुजरना वाले वाहनों को रोजाना जाम से दो-चार होना पड़ रहा है। ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से यातायात में कुछ बदलाव किए गए हैं और लोगों से वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here