अलीगढ: गाँव मोहसनपुर में एक युवक से शादी के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश आया है। पीड़ित युवक ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की माग की है। बाद में उसे पता चला कि उसकी जिनसे बात करवाई जा रही थी वह सब ऑनलाइन फ्रॉड निकली और पहले से ही कई जगह विवाह के नाम पर धोखाधड़ी कर चुके हैं।

पुलिस को दी शिकायत में गाव वासी पीड़ित युवक दिनेश सिंह चौधरी सिंह पुत्र रनछोर सिंह ने बताया कि ग्यारह दिन पूर्व उसको शादी करने के लिए फोन आया फोन करने वालों ने अपना पता कानपुर शादी पार्टनर कॉम बताया कॉल करने वाली लड़की ने अपना नाम स्वाति चौहान बताया फोन नंबर 7897995466 से किया था।

उसके बाद दूसरी लड़की का फोन आया जिसने अपना नाम रेखा सिंह पिता महेंद्र सिंह जिसका मोबाइल नंबर 9045248371 था। उन्होंने हर बार अलग-अलग नाम प्रियंका राजपूत, गरिमा राजपूत, वह कोमल बताया और शादी करने के नाम पर कई दिन तक बात करते रही और बीस हजार गया। कुछ दिन बाद ही उनका नंबर बंद आने लगा व 20 हजार रुपये की ठगी की वारदात को अजाम दिया। जब अपने स्तर पर छानबीन की तो उसे पता चला कि उसे शादी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों ने लूटा है। जिस लड़की का विवाह उसके साथ करवाया गया था उसका भी कोई आता पता नहीं।

पीड़ित दिनेश सिंह ने बताया कि स्वाति चौहान ने शादी करने के नाम पर फ्रॉड किया है। गाव मोहसनपुर निवासी दिनेश को इस गिरोह को चलाते है। वह एक ही लड़की की अलग-अलग नामों से शादी करवाने के नाम पर लोगों से ठगी करते है। पीड़ित दिनेश सिंह चौहान ने पुलिस को शिकायत देकर उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की माग की है। मामले में कार्यवाही कर रहे थाने में प्राथमिक की दर्ज नहीं करवाई हुई है दिनेश चौधरी ने बताया कि अपने स्तर मामले की छानबीन की जा रही है। जाँच उपरात आगामी कार्यवाही की जाएगी।

 

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट