पीपलरावा मैं आवारा मवेशी से वाहन चालक परेशान हो रहे है आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं बीच सड़क पर बैठकर यातायात में रकावट हो रही है कभी सवार तो वाहनों की टक्कर से आवारा मवेशी से एक्सीडेंट भी हो रहा है पर सरकार आवारा मवेशी को गौशालाछोडने का ऐलान तो कर दिया पर नगर परिषद ने अभी तक गौशाला छोड़ने का आदेश नहीं निकाला वाहन चालक तो परेशान हो ही रहे हैं उनके साथ-साथ किसानभी परेशान हो रहे हैं खड़ी फसलों को नुकसान कर रहे हैं किसानों ने बड़ीमुश्किल से खेतों में बीज बोया है औरआवारा मवेशी फसलों का पूरी तरह से सफाई कर देते हैं और किसानों ने फसलों पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर दिया जिससे आवारा मवेशी को भी नुकसान हो रहा है जिससे उनकी मौतभी हो रही है गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वासहोता है गौ माता को गौशालामें छोड़ने में सड़कों पर घूम रही है इससे राहत मिलेगी वह गौशालाओं में आवारा मवेशी आराम रह सकेंगे वह गौशाला में गोबरकी खाद भी बनेगी व गौशालाकी इनकम बढ़ेगी। रोज होने वाली दुर्घटना से भी राहत मिलगी साथ ही किसान की फसलों का नुकसान भी नहीं होगा और प्रदेश की में सड़कों पर घूम रही आवारा गौमाताओं भिजवाए जाए।
ई खबर मीडिया के लिए विष्णु शिंदे की रिपोर्ट