देवास पीपलरावा । क्षेत्र में लगातार सुबह से हो रही बारिश के कारण घटिया कला पीपलरावा मार्ग पर बनी पुलिया पर दोपहर 1:00 बजे से पानी आने के कारण स्कूल बस, यात्री बस शाजापुर से देवास जाने वाली सोनकच्छ से सारंगपुर जाने वाली यात्री बस को 4 घंटे से अधिक इंतजार करना पड़ा आखिरकार स्कूल बस को वापस रिटर्न कर के पोलाय कला देवगुलर जोड़ से सुंदरसी होकर धाकड़ निपानिया, घटिया कला से 40 किलोमीटर का चक्कर काट कर आना पड़ा इसी बीच स्कूली बच्चे भूख और प्यास से तड़पते हुए नजर आए कुछ स्कूल संचालकों की समझदारी से बच्चों को पीपलरावा लाकर चाय नाश्ता करवा कर वापस ले गए लेकिन कुछ स्कूल की बस स्कूल संचालक एवं ड्राइवर की लापरवाही के कारण वहीं पर खड़ी रही पीपलरावा थाने से पुलिस बल मौके पर उपस्थित होकर स्थिति का जायजा लिया साथ में संतोष पटेल अर्जुनसिंह धाकड़, राजकुमार धाकड़, शैलेंद्र बैसवाल, रामचंद्रमालवीय सरपंच प्रतिनिधि, विष्णुधाकड़, पूर्व सरपंच कैलाश पाठोंदीया, अर्जुनपटेल, निपानिया भारत मैकेनिक , नारायणसिंह धाकड़ सहित यात्री गण उपस्थित रहे । पानी के तेज बहाव में ड्राइवरसन बहगया । पीपलरावा । आज क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया वहीं समीपस्त ग्राम खुटखेड़ा अधूरे पुल के साइड से बने ड्राइवरसन मार्ग नाले में आई बाढ के तेज बहाव से बह गया । वहीं यातायात अवरुद्ध हो गया है लापरवाह ठेकेदार का खामीआजा क्षेत्रवासी आमजन को भुगतना पड़ेगा । खुटखेड़ा का संपर्क पीपलरावां से टूटगया पानी के तेज बहाव में ड्राइवरसन बहगया स्कूल के बच्चे परेशान होते रहे यात्रीगण भी परेशान होते रहे |

ई खबर मीडिया के लिए विष्णु शिंदे की रिपोर्ट