केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की मंशा है कि कृषि का लाभ का धंधा बने। इसके लिए शासन द्वारा किसान हितैषी कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ पाकर कृषक बड़ी संख्या में फसलों का उत्पादन कर रहे हैं, वहीं अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। किसानों की अच्छी आय होने से कृषक आर्थिक तौर पर भी सुदृढ़ हो रहे हैं। इन्हीं किसानों में विकासखण्ड टोंकखुर्द के ग्राम चिड़ावद के किसान श्री राकेश सिसोदिया है, जिन्होंने उद्यानिकी विभाग की महत्ती योजना का लाभ लिया है।
किसान श्री राकेश सिसोदिया पहले पारंपरिक रूप से प्याज की खेती करते थे, जिसमें प्रति हेक्टर 150-200 क्विंटल प्याज फसल का उत्पादन प्राप्त होता था। उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से जुड़कर उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत अनुदान पर ड्रिप संयंत्र लगाया है। प्याज फसल की खेती में ड्रिप के उपयोग से पानी की बचत होती है एवं प्याज का उत्पादन भी 300-350 क्विंटल प्रति हेक्टेयर प्राप्त हो रहा है, प्याज की फसल में प्रति हेक्टेयर लागत 1.50 से 02 लाख आती है तथा बाजार में उचित मूल्य प्राप्त होने पर प्रति हेक्टेयर 07 से 08 लाख रूपये की आय प्राप्त हो रही है।
किसान हितैषी योजनाऐं संचालित करने के लिए और योजना का लाभ मिलने पर किसान श्री राकेश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रहे है।
ई खबर मीडिया के लिए देवास से विष्णु शिंदे की रिपोर्ट