उत्तरप्रदेश: जिला जौनपुर पोस्ट केराकत ग्राम मुरारा राम बली भारती उसकी माता का नाम सुमन भारती, भाई भीम राज गौतम मैं गायती वर्मा पति सूर्यप्रकाश बौध आज से चार साल पहले हम लोगों की बातचीत हो रही है बात होते-होते दो साल गुजर गया फिर उन्होंने बोला मुझे की-मेरा पापा का एक्सीडेंट को गया है अब मुझे पढ़ना नहीं चाह रहा है फिर मैं बोली की कोई बात नहीं जितना पढ़ना है पढ़ा मैं आपका जैसे तैसे उसको पढ़ाया फिर उसके बाद पढ़ाई से लेकर राशन तक पुस्तक से लेकर कालेज तक कपड़ा से लेकर सभी खर्चा मेरे में जाता था उसका सारा जिम्मेदारी मेरा था। फिर उसके बाद मेरे पास आकर रहेन लगा साथ में फिर उसका सारा बोझ मेरे पर आ गया फिर से बोला की कम्प्युदर करूंगा तो उसको रहा था फिर मैं उसको करवाया फिर घर जाकर उसको लाया

अरोपी पति: सूर्यप्रकाश

में वकील की मदद से उसे के बाद अच्छे-अच्छे से रहने लगे फिर हमारी जिंदगी की चाँद में फिर से उसके माँ बाप और भाई ने ग्रहण लगा दिया हमारे प्यार के बीच में दीवार खड़ी हो गयी ये सब में माँ बाप भाई का ही हाथा है मैं जैसे-जैसे गुजर चला सका था मैं सवेरे उठकर कुछ लोगों के साथ कबाड़ बीनने का काम करती हूँ मेरे काम पर जाने के बाद घर से भाग गयी जब वापस में आयी तो पता चला कर की भाग गया फिर उसके बाद फोन लगाया तो ब्लाक लीस्ट में डला दिया था फिर उसके पापा जी को फोन लगाया वाल 1 तारीख को और साथ में अकेले नहीं गया मेरा जेवर और मोबाइल लेकर गया है वह दोनों का रसीद मेरे पास है और में बच्चों को लेकर थाना गया था खमतराई तो कोई सुनवाई नहीं हुई उसके बाद दो तारीख शनिवार को उनके भाई को फोन किया था फिर वह मुझे डाटने लगा मेरा भाई को उसके भाई कुछ हुआ तो मैं आपको ऊपर केश कर दूंगा मुझे डरा रहा था फिर में मीडिया का सहारा लिया। मुझे न्याय चाहिये।
पति का भाई दे रहा है धमकी की मेरे भाई को कुछ हुआ तो सारा केस तुम पर डाल दूंगा।
पति अपनी पत्नी को किसी काम के बहान लेकर आया था और उसके वहां घर पर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस मामले में कोई मदत नहीं कर रही है।

ई खबर के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट