उत्तर प्रदेश: जिला गाजियाबाद थाना विशरग का है मामला जगदीश की पत्नी बबली 25 वर्ष और साली रुक्मणी 23 वर्ष पिछले 2 साल से आरोपी हमीद और योगेश कर रहे थे गलत काम न करने पर दोनों को मिली जान से मारने की धमकी और परिवार को परेशान धमकियां मिली । जगदीश ने लखनऊ में मुख्यमंत्री निवास जा कर मदद की गुहार लगाई है।
पति जगदीश ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी और साली को को मिली जान से मारने की धमकी
पति जगदीश ने विशरग पुलिस स्टेशन में जब शिकायत दर्ज करवाने गए तो पुलिस वालों ने उनके साथ बहुत बदतमीजी की और उन्हें वहां से भगा दिया और हमारी रिपोर्ट भी नहीं लिखी फिर हमने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास गए और वहां शिकायत पत्र दिया परंतु आज तक कोई जवाबी कार्यवाही नहीं हुई जगदीश उसकी पत्नी और साली ने लगाई न्याय की गुहार है। की पत्नी और साली को जान से मारने की धमकी मिलने का खुलासा किया है। पत्नी बबली ने कहा कि उन्हें पिछले 2 साल से एक बेकरी वाली कंपनी में काम करती हैं वहां काम करने वाले दो सहकर्मी हमित और योगेश उसे बहुत परेशान करते हैं और उनसे गलत काम करवाते हैं गलत काम के लिए मना करने पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जगदीश ने कहा, ‘मुझे मेरे मोबाइल नंबर पर विभिन्न नंबरों और अलग अलग नंबर से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।’
उत्तर प्रदेश के सीएम से लगाई मदद की गुहार
पत्नी बबली ने अपनी शिकयत में आगे लिखा, ‘बस इसे आपके संज्ञान में लाना चाहती हूं। यह पिछले दो साल से हो रहा है। पुलिस को नियमित रूप से सूचित किया गया है।’ परंतु पुलिस कार्रवाई के नाम पर हमें ही डरा धमकाकर घर भेज देती थी अभी तक हमारी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई है पति जगदीश ने रो-रो कर सुनाई आप बीती कहा कोई शिकायत नहीं सुनता है कोई साहब हमारी जिससे से उन्हें और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां मिले रहे।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट