दिल्ली: आशा देवी पति-कुंदन पासवान, पता-डी 190, नवादा हाउसिंग काम्प्लेक्स मोहन गार्डन थाना दिल्ली की निवासी हूँ मेरा बेटा मंगल कुमार उम्र करीब 13 वर्ष पिता-कुन्दन पासवान जो दिनांक-05-02-24 को शाम के समय करीब 6-7 बजे पर घर से कही चला गया जो नहीं आया है। घर वालों का शक है कि उसे किसी ने किडनैप कर लिया है किडनैपिंग का शक मिथिलेश वह आशा और घर वालों से फिरौती की रक़म मांग रहा है आशा ने कहा कि मेरा बेटा गुम नहीं हुआ बल्कि उसे किडनैप किया गया है पुलिस वाले भी मेरा साथ नहीं दे रहे हैं पुलिस वालों ने आरोपी को एक बार गिरफ्तार किया और छोड़ दिया अभितक वापिस घर नहीं मिला है हमने अपने स्तर पर काफ़ी खोजबीन किया, अपने रिश्तेदारों के यहाँ भी पता किया परंतु कही कुछ पता नहीं चला। पुलिस स्टेशन में प्राथमिक सूचना दी है इसके बावजूद काफ़ी खोजबीन के बाद अब तक भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला सका है। पुलिस इस घटना में छानबीन नहीं कर रही है।आशा देवी पति-कुंदन पासवान बेटे के अचानक किडनैप होने की ख़बर मिलने के बाद किडनैप हुए मंगल कुमार, कुन्दन ने बेटे के किडनैप होने के सम्बंध में थाना मोहन गार्डन दिल्ली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

कुंदन पासवान उम्र 35 मैं अपने परिवार के साथ उपरोक्त दिए हुए पते पर रहता हूं और दिल्ली में मजदूरी का काम करता हूं मैं गांव वीरपुर, थाना वीरपुर, जिला बेगूसराय बिहार का रहने वाला हूं। मेरा बेटा मिथिलेश नाम के व्यक्ति ने किडनैप कर लिया है मेरा बेटा-का हुलिया गेहूंआ रंग है, मंगल की माँ आशा देवी ने बताया कि मेरा बेटा किसी ने किडनैप कर लिया है जिसका नाम मिथिलेश बेबी है और वह कहता है कि तुम्हार बेटा ठीक-ठाक है अगर तुम कुछ पैसे दो तो मैं इसे छोड़ सकता हूँ पुलिस भी हमारी मदद नहीं कर रही है वह भी आरोपी के पक्ष में ही कार्यवाही कर रही है।परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, मंगल कुमार के माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरा बेटा कहाँ है, किस हालत में है। परंतु अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया क्या कहती है पुलिस की मदद से मंगल कुमार के लापता होने की लिखित शिकायत उनके पिता मंगल पासवान के द्वारा की गई थी। कुंदन पासवान ने बताया कि मैं देहाडी मज़दूर हूँ बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का ख़र्चा चला रहा हूँ किराए के मकान में रहता हूँ अगर कोई भी सूचना मिलने पर इस नंबर पर संपर्क करें 8287425870. कुंदन पासवान ने बताया पुलिस द्वारा हमारी कोई मदद नहीं की जा रही कि बेटे की खोजबीन की जा सके, उनके माता-पिता ने बताया फिलहाल बेटे का कोई पता नहीं चल सका है दिल्ली पुलिस उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट