गुजरात : करजन तालुका वह जिला बड़ोदरा से शिकायतकर्ता मुस्ताक भाई 38 वर्ष थाना पालेज गाँव बचर गुजरात निवासी हूँ मेरी पत्नी जरीनाबेन 32 वर्ष साथ में 3 बेटियां जिसका नाम मेहरा, मुनेरा है। जो दिनांक-24-1-2024 को समय सुबह के करीब 9 बजे घर से कही चली गई उसके पास फ़ोन है वह भी स्विच ऑफ आ रहा है, हम लोग अभी तक ढूँढ रहे है लेकिन वह अभी तक वापस नहीं आया है हमने अपने स्तर पर काफी खोजबीन किया, अपने रिश्तेदारों के यहाँ भी पता किया परंतु कही कुछ पता नहीं चला। पुलिस स्टेशन में प्राथमिक सूचना संख्या पुलिस ने लिखी दी है, इसके बावजूद काफ़ी खोजबीन के बाद अब तक भी पत्नी वह बच्चियों का कोई सुराग नहीं मिला सका है। पुलिस इस घटना में छानबीन कर एफ आई आर लिखी दी है । मुस्ताक भाई ने बताया पत्नी जरिनाबेन के अचानक लापता होने की खबर मिलने के बाद गुजरात बड़ोदरा से लापता होने के सम्बंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज की परंतु पुलिस अधिकारियों ने शिकायत लिखी दी ।
परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, जरिनाबेन मुस्ताक भाई के पति व अन्य घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरी पत्नी और बच्चियों किस हालत में है। मुस्ताक भाई ने सरकार से भी लगाई मदद की गुहार। पति मुस्ताक भाई निजी कंपनी में काम करता है। आर्थिक स्थिति भी दयनीय है परिवार का गुजारा होता है मुश्किल से।
क्या लिखा है शिकायत पत्र में?
मैं मुस्ताकभाई करीमभाई चौहान. व्यापार, नौकरी
गाँव बचर, दि. कर्जन, जी. वडोदरा गांव.
दिनांक 27/01/2024 मेरा नाम मुस्ताकभाई करीमभाई है, मैं-चौहान (मुस्लिम) यू.वी.ए. 38 धांघो नौकरी निवासी- निवास फलिउ बचर ता करजन जिला। वडोदरा मो.6351426093
मैं व्यक्तिगत रूप से घोषणा करता हूं कि मैं अपनी पत्नी जरीनाबेन उम्र 32 वर्ष और तीन बेटियों के साथ उपर्युक्त पते पर रहता हूं। वह 6वीं कक्षा में पढ़ रही है और महेरा नाम की छोटी लड़की है जो सेंट में पढ़ती है। वह तीसरी में पढ़ती है और सबसे छोटी लड़की मुनेरा है जिसकी उम्र 05 साल है। मैं कुराली गांव के पास रुशीकेश स्ट्रक्चर सॉल्यूशन एलएलपी कंपनी डी. कर्जन जी. वडोदरा में सहायक के रूप में काम करता हूं और अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूं।
कल दिनांक 23/01/2024 को मैं सुबह 5:30 बजे अपने घर से निकला और रुशिकेश स्ट्रक्चर सॉल्यूशन एलएलपी कंपनी में काम करने गया और दोपहर 2:30 बजे अपना काम समाप्त किया। टिफिन बनाने को लेकर बहस के बाद, मैं और मेरी 24/01/2024 को पत्नी और मेरी लड़कियों ने रात को खाना खाया और घर पर सो गए और सुबह पांच बजे उठे और मैंने अपनी पत्नी से टिफिन बनाने के लिए कहा, मेरी पत्नी ने टिफिन नहीं बनाया इसलिए मैंने अपना काम किया बिना टिफिन लिए। वह सुबह साढ़े पांच बजे मेरे घर से निकला और काम करने के बाद दोपहर तीन बजे मेरे घर आया। जब मैं घर आई तो मेरे घर का दरवाजा बंद था। हमारे लोगों से पूछने पर पलिया ने मेरी पत्नी और मेरी लड़कियों के बारे में बताया तो उन्होंने मुझसे कहा कि हमें नहीं पता कि तुम्हारी पत्नी और तुम्हारी लड़कियाँ घर से कहाँ चली गई हैं। खोजबीन के दौरान मेरी पत्नी और मेरी लड़कियों का कोई पता नहीं चला और जब मैं पालेज में खोज कर रहा था। मेरे मोबाइल फोन से बचर गांव के वसीम सिद्दीक भाई टैंक नाव के मोबाइल नंबर पर फोन किया और उससे पूछा कि मेरी पत्नी और मेरी लड़कियां किसके रिक्शे में गई थीं, तो वसीम ने मुझे बताया कि मैं तुम्हारी पत्नी और तुम्हारी लड़कियों को कल्ला गांव से अपने रिक्शे में ले गया हूं। 24/01/2024 को लगभग दस बजे और लगभग साढ़े दस बजे उन्हें पालेज ब्रिज के पास छोड़ दिया, इसलिए मैंने अपनी पत्नी को बताया और लड़कियों के संबंध में, मैंने पालेज ब्रिज के पास खड़े रिक्शा चालकों और अन्य वाहनों के बारे में पूछताछ की, लेकिन उनका कोई निशान नहीं मिला।बंधनी, रंग गेहुंआ, मुंह गोल, छोटी नाक, बड़ा माथा और शरीर पर पंजाबी पोशाक है और लड़कियां भी पंजाबी पोशाक पहने हुए हैं। मेरी पत्नी अनपढ़ है. मेरी पत्नी गुजराती के साथ-साथ हिंदी भी जानती है। बड़ी लड़की मोइना स्ट्रीट 06 में पढ़ती है. और उससे छोटी माहेरा 03 वर्ष और मुनेरा 05 वर्ष सेंट में पढ़ती है। यह मेरी पत्नी मेरी तीन लड़कियों को लेकर बिना किसी को बताए कहीं जा रही है और मुझे ढूंढने और जांच करने पर भी आज तक मेरी पत्नी और लड़कियां नहीं मिलीं इसलिए मैंने इस मामले की जांच कराने की घोषणा की है.
क्या कहती है पुलिस
पुलिस कोई मदत नहीं की पत्नी वह बच्चों के लापता होने की लिखित शिकायत लिखी गई मुस्ताक भाई ने बताया कि पत्नी की खोजबीन की जा रही है, मुस्ताक ने बताया कि पुलिस कोई बनती कार्यवाही नहीं कर रही है न्याय के लिए दर-दर भटक रहे पति ।
ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट