उत्तर प्रदेश: शिकायतकर्ता टिंकू कठेरिया मल्होसी, साम्हों, भरथना जिला इटावा उत्तर प्रदेश निवासी हूँ मेरी पत्नी 30 वर्ष जो दिनांक-17-11-23 को समय करीब 8 बजे पर घर से कही चला गया जो नहीं आया है। उसके पास जो फ़ोन है वह भी स्विच ऑफ आ रहा है, हम लोग अभी तक ढूँढ रहे है लेकिन वह अभी तक वापस नहीं आया है हमने अपने स्तर पर काफी खोजबीन किया, अपने रिश्तेदारों के यहाँ भी पता किया परंतु कही कुछ पता नहीं चला। पुलिस स्टेशन में प्राथमिक सूचना संख्या दी है, इसके बावजूद काफ़ी खोजबीन के बाद अब तक भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला सका है। पुलिस इस घटना में छानबीन करने में जुटी है।

टिंकू कठेरिया पत्नी सुनिता के अचानक लापता होने की खबर मिलने के बाद उत्तर प्रदेश से लापता हुए सुनिता के लापता होने के सम्बंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, सुनिता के पति व अन्य घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरी पत्नी कहाँ है, किस हालत में है।

विषय प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर की कार्यवाही किये आने हेतु:-निवेदन है कि प्रार्थी टिंकू कठेरिया पुत्र सिपाही लाल निवासी मल्होसी थाना-भरथाना जनपद-इटावा का मूल निवासी है। प्रार्थी की पानी सुनीता जो कि गुर में कार्य करती है दिनाक 17-11-2023 को समग्र करीब सुबह 11 बजे आपने घर गयी थी कि मैं ब्लाक में समुह के कार्य से जा रही हूँ, जब देर शाम तक प्राथी की पत्नी घर वापस नहीं आयी तो प्रार्थी ने अपनी पत्नी को फोन किया फोन भी बन्द जा रहा था तब प्रार्थी ने अपने आस पास अपनी पत्नी को तलाश किया किन्तु प्रार्थी की पत्नी का कोई पता नहीं बाला। जब प्रार्थी ने अपने घर में रखा सामान और पैसे देखे तो पता चला कि सुनीता 20, 000 / -रूपये नकद व एक जोडी सोने के बाले एक सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र सोने का दो जोड़ी पायल चांदी की, अपने साथ ले गयीं, जिसकी सूचना प्रार्थी ने थाना भरथाना में दिनांक 19-11-2023 की दर्ज कागो चिंटस पर अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुयी है। प्रार्थी को पता पला कि प्रार्थी की पत्नी अक्सर विपिन उर्फ विकास कश्यप पुत्र जल सिंह जी गढ़िया बेटा थामा तन्नाम जिला-कन्नौज का निवासी है उससे सुनीता अन्सर फोन पर बात करती थी उसकी भीमाहल नम्बर 9130521242, 8123521442 के मोवाइल नम्बर 7069660252 पर आया कि क्या तुम्हारी पत्नी मिल गयी है? जिससे प्रार्थी को पूर्ण अन्देशा है कि प्रार्थी की पत्नी सारा रुपया व जेवर लेकर अपने विपिन वर्फ विकास कश्यप के साथ गयी है।

क्या कहती है पुलिस

पुलिस की मदद से सुनीता के लापता होने की लिखित शिकायत उनके पति टिंकू कठेरिया के द्वारा की गई थी। कोई भी सूचना मिलने पर इस नंबर पर संपर्क करें 7069660252. टिंकू कठेरिया ने बताया कि पत्नी सुनीता की खोजबीन की जा रही है, उनके पति ने बताया फिलहाल पत्नी का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। परंतु अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट