टीम इंडिया की एक स्टार खिलाड़ी को आईसीसी का खास अवॉर्ड मिला है। यह खिताब प्लेयर ऑफ द ईयर का है। मंधाना ने साल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने वनडे क्रिकेट में इस दौरान चार शतक भी जड़े थे।
आईसीसी द्वारा साल 2024 में खिलाड़ियों को उनके बेस्ट प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड दिया जा रहा है। इसी बीच महिलाओं के आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर के नाम का ऐलान कर दिया गया है। आईसीसी ने यह खिताब स्मृति मंधाना को दिया है। साल 2024 में बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और रनों का एक बड़ा पहाड़ खड़ा किया। उन्होंने साल के दौरान न केवल खुद को और अधिक निखारा, बल्कि हाई लेवल टीमों के खिलाफ भी लगातार बड़ी पारियां खेलीं।
साल 2024 में रहा शानदार प्रदर्शन
स्मृति मंधाना ने जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने में दो शतक लगाया। इसके बाद अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मैच में एक और शतक ने उनके मनोबल को बढ़ाया और दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में एक चुनौतीपूर्ण शतक बनाकर उन्होंने अपनी निरंतरता दिखाई। 2024 में मंधाना ने 13 मैचों में 747 रन बनाए, जो उनके करियर का बेहतरीन आंकड़ा था। इसके साथ ही वह इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं, जिनके बाद लौरा वोल्वार्ड्ट (697), टैमी ब्यूमोंट (554) और हेले मैथ्यूज (469) का स्थान है। मंधाना ने 57.86 की शानदार औसत से रन बनाए और 95.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, जिससे भारत के टॉप ऑर्डर को आक्रामक दिशा मिली। उन्होंने 2024 में चार शतक भी लगाए, जो महिलाओं के खेल में एक नया रिकॉर्ड है। इसके अलावा उन्होंने साल 2024 में वनडे में 95 चौके तथा छह छक्के लगाए।
इस टीम के खिलाफ की शानदार बल्लेबाजी
इसके अलावा, मंधाना ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया और 24 मैचों में 1358 रन बनाकर रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष स्थान पर रहीं। वह इस प्रतियोगिता में चार अंकों तक पहुंचने वाली सिर्फ पांच बल्लेबाजों में से एक हैं। मंधाना का इस साल का सबसे यादगार प्रदर्शन दिसंबर में हुआ, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में 105 रन बनाए। हालांकि भारत मैच हार गया, लेकिन मंधाना की शतकीय पारी ने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ उसे कड़ी चुनौती दी। मंधाना ने अपनी पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया, और 109 गेंदों पर 105 रन बनाए।