उत्तरप्रदेश : अपिलकर्ता सुनील ने जानकारी देते हुए बताया है की मेरी माँ लापता इंद्रावती देवी ग्राम निगाई पोस्ट नौवडीहा रामगढ थाना कोन, टोला धवरावथान, जिला सोनभद्र की स्थाई निवासी है। सुनील ने बताया मेरा माँ इंद्रावती देवी उम्र करीब 35 वर्ष जो 21 / 05 / 2020 को सुबह 4 बजे घर से कही चला गया लापता हो गया।
सुनील के पिता भून्नी की पत्नी हैं इंद्रावती के अचानक लापता होने की ख़बर मिलने के बाद अपने लेवल पर तथा सगे की सम्बंधियों के यहाँ ढूँढ रहे हैं उसके लापता होने के सम्बंध में अभी थाना में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, इंद्रावती देवी के पति और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरा पत्नी कहाँ है, किस हालत में है कोई पता नहीं।
क्या कहती है बेटा सुनील
अपिल कर्ता सुनील इंद्रावती का पुत्र
लापता इंद्रावती देवी का बेटा कहता हैं कि कोई भी सूचना मिलने पर इस नंबर पर संपर्क करें 7893533487, 9118542356, 9327183459… ने बताया कि माँ की खोजबीन की जा रही है, उनके पिता ने बताया फिलहाल पत्नी इंद्रावती देवी का कोई पता नहीं चल सका है। मैं पिछले 4 साल से लापता है। पिता ने बताया उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। परंतु अभी तक परिवार के हाथ नहीं लगा कोई सुराग।
क्या है पूरा मामला?
लापता को ढूंढने हेतु मीडिया का लिया सहारा
निवेदन पूर्वक कहना है कि मेरी माँ इंद्रावती देवी उम्र 37 साल, पिता का नाम धूनी इंद्रावती जो कि आज तक घर वापस नहीं आई । हम लोग इधर-उधर बहुत खोज बिन किए परन्तु कही पता नहीं चल पाया।
श्रीमान से अनुरोध है कि जल्द-से-जल्द उनको ढूढ़ने की कृप्या कि जाए। पत्नी का नाम इंद्रावती देवी है।
क्या लिखा हैं मिडिया को दी प्रार्थना पत्र में:
ग्राम निगाई पोस्ट नौवडीहा रामगढ थाना कोन, टोला धवरावथान, जिला सोनभद्र के बेटे सुनील ने बताया मेरी माँ इंद्रावती को ढूढ़ने की अपील की है की जिस किसी को भी दिखाई दे वह उक्त दिए गए नंबरों पर संपर्क करें ताकि मेरी माँ सुरक्षित घर वापस आ सके। इंद्रावती देवी 2020 में कोरोना कल के समय से लापता हो गया कहीं चला गया लेकिन दूसरी और सुनील के पिता ने बताया मैं ख़ुद ही अपने रिश्तेदारों से मिलने गया और उसके बारे में पूछताछ की, लेकिन मुझे उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। पुलिस में शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई है। परिवार जनों ने कहा जो इंद्रावती देवी को ढूँढेगा और लेकर आएगा उसे नगद इनाम दिया जायेगा। पति वह बच्चों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार के पति ने कहा मेरी पत्नी को ढूँढ कर परिवार को सौंप दिया जाए।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट