फेयरवैल पार्टी का आयोजन
जेपी विद्या मंदिर मुख्य परिसर अनूपशहर में 2023- 24 का विदाई समारोह (कक्षा 12 के छात्रों का )आयोजित किया गया ।
कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 के छात्रों का तिलक लगाकर ,फूलों की वर्षा कर, करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया । विद्यालय के अध्यापक/ अध्यापिका व हेड गर्ल रौनक सिसोदिया व हेड बॉय पार्थ सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं के द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने मंच पर रैंप वॉक व म्यूजिकल चेयर के द्वारा सभी का मन मोह लिया ।विद्यालय की मिस फेयरवेल के चुनाव में साक्षी वार्ष्णेय कक्षा 12 ने बाजी मारी ।मिस्टर फेयरवेल के रूप में पार्थ सिंह को चुना गया ।विद्यालय प्रबंधक केपी सिंह ने छात्रों को जीवन के स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, व उन्हें अनुशासित रहते हुए आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणादाई शब्द कहे ।विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने छात्रों की विदाई समारोह में भाव विभोर शब्दों से शुभाशीष देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापक/अध्यापिका व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

आज दिनांक 14.02.2024 को डीपीबीएस कॉलेज अनूपशहर में ज्ञान की देवी मां शारदे का जन्मोत्सव बसंत पंचमी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जी के सिंह के ज्ञान की देवी मां वीणापाणि के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्पार्चन से हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जी के सिंह ने कहा कि हमारा महाविद्यालय माँ वागेश्वरी का मंदिर है और हम सभी इसके पुजारी हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों ने माँ सरस्वती को पुष्पार्पित किए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण भी किया गया।