अहमदाबाद की निवासी लता (उम्र 41 वर्ष) 27 जुलाई 2024 को अयोध्या कैंट से झांसी रेलवे स्टेशन पहुंची, लेकिन उसके बाद से वह लापता है। लता को ग्राम बाबा पुरवा, पोस्ट देवगांव पहुंचना था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंची। परिजनों ने झांसी रेलवे स्टेशन पर उसकी तलाश की, लेकिन वहां से कोई सुराग नहीं मिला।
लता के पति तेज बहादुर यादव ने मीडिया के माध्यम से अपनी पत्नी की गुमशुदगी की सूचना दी है और उसकी खोजबीन में मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि लता के लापता होने की रिपोर्ट लिखाने पर एएफआईआर दर्ज नहीं की गई। जीआरपी और स्थानीय पुलिस भी मदद करने में असमर्थ रही है। एक महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन किसी भी पुलिस थाने ने एफआईआर दर्ज नहीं की है।
तेज बहादुर यादव ने यूपी से लेकर अहमदाबाद तक हर जगह मदद के लिए गुहार लगाई, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला है। लता की गुमशुदगी की सूचना देने वाले के लिए उचित इनाम रखा गया है। किसी को भी इस मामले में जानकारी हो तो कृपया संपर्क करें:
*पता:* तेज बहादुर यादव, ग्राम बाबा पुरवा, पोस्ट देवगांव, थाना कुमारगंज, तहसील मिल्कीपुर, जिला अयोध्या, यूपी
फोन नंबर: 9671110032, 9601505218
कृपया इस खबर को साझा करें और किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें ताकि एक परिवार की खोई हुई सदस्य को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके।
ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट