Madhuri Dixit हिंदी सिनेमा की धक-धक गर्ल हैं। उन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते पर फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक नाम बताया है। इन दिनों वह डांस रियलिटी शो डांस दीवाने में बतौर जज नजर आ रही हैं। हाल ही में Bharti Singh ने माधुरी दीक्षित के सामने राज खोलते हुए बताया कि करण जौहर की फिल्म के सेट पर उनका बेटा क्या करता था।
कॉमेडी की दुनिया की रानी भारती सिंह(Bharti Singh) ने हाल ही में माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे को लेकर एक्ट्रेस के सामने ऐसा राज खोल दिया, जिसे सुनकर धक-धक गर्ल भी हैरान रह गयीं।
उन्होंने बताया कि जब वह करण जौहर की फिल्म शूट कर रही थीं, तो उस दौरान माधुरी के बेटे अरीन और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान सुपरस्टार के बच्चे होने के बावजूद सेट पर क्या कर रहे थे।
भारती ने माधुरी दीक्षित के सामने खोला ये राज
भारती सिंह ने हाल ही में डांस दीवाने के सेट पर माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) के साथ एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिससे एक्ट्रेस अनजान थीं।
कॉमेडियन ने माधुरी दीक्षित से कहा मैं आपको अपने दिल की एक बात बताना चाहती हूं, जो बहुत जरूरी है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए भारती सिंह ने कहा,
“जब मैं करण जौहर के साथ फिल्म कर रही थी, तो आपका बेटा उन्हें असिस्ट कर रहा था। जैसे ही फिल्म का शॉट कट हुआ, करण सर ने उन्हें कहा कि हमें चेयर दें। मैं और हर्ष कुर्सी लेकर बैठ गए। दोनों लड़के हमें पंखा झलने लगे, फिर करण सर आए और उन्होंने हमसे कहा, तुम इन दोनों (Madhuri and Malaika Son) से मिले। ये माधुरी मैम का बेटा है। मैंने जैसे ही ये सुना कि वह आपका बेटा है, मैंने तुरंत उससे पंखा ले लिए, वहां पर अरबाज खान का बेटा भी था।
भारती ने की माधुरी दीक्षित की पैरेंटिंग की तारीफ
भारती ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, “वह सुपरस्टार्स के बच्चे हैं, वह चाहे तो सीधा ऊपर लेवल से काम शुरू कर सकते हैं। मैंने खुद ने देखा है कि उन्होंने कैसे एकदम नीचे (A) से काम शुरू किया, जैसे कोई फ्रेशर करता है। मुझे उस समय इतना गर्व महसूस हुआ, यही लगा कि आप लोग कितने अच्छे माता-पिता हैं। मैंने भी उस दिन कुछ सीखा और गोले को भी मैं यही सिखाऊंगी की वह A से अपना काम शुरू करें”। आपको बता दें कि भारती सिंह ने करण जौहर की लास्ट रिलीज फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में कैमियो किया था। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के बेटे अरीन और अरबाज-मलाइका के बेटे ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था।