मांधना, 9 जून: रविवार के दिन उमस भरी गर्मी ने आम आदमी को बेहाल कर दिया। राहत के नाम पर बारिश की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही। ऐसे में मांधना (चौधरी का वास) के युवा संगठन ने एक सराहनीय पहल करते हुए मीठे पानी की छबील लगाई। संगठन के सदस्य डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि गर्मी की वजह से नलों का पानी भी गर्म आ रहा है और राहगीरों को ठंडा पानी मिलना मुश्किल हो गया है।
मीठे पानी की छबील लगाकर संगठन ने राहगीरों और वाहन चालकों की प्यास बुझाने के साथ-साथ बारिश की कामना भी की। इस दौरान संस्था के सदस्य परमिल शर्मा, मास्टर पवन शर्मा, डॉ ललित, विशाल, यशपाल धर्मपाल दीपक, गुरपाल, गौरव, वीरेंद्र, अंकुश, गुरमीत, कपिल, मोहित, सौरभ और अन्य अनेक युवाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों ने भरपूर सहयोग किया। इस पहल से स्थानीय लोगों को थोड़ी राहत मिली और उनके इस प्रयास की सराहना की जा रही है।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट