कल की बड़ी खबर कैबिनेट के फैसलों से जुड़ी रही। मोदी कैबिनेट ने 8 रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी भी दे दी है। इसपर करीब 24,657 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 2030-2031 तक ये प्रोजेक्ट पूरे होने की उम्मीद है।
वहीं बार्कलेज-हुरून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक देश में सबसे वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस की लिस्ट में अंबानी फैमिली टॉप पर है। अंबानी फैमिली की वैल्यूएशन ₹25.75 ट्रिलियन है, यह भारत की GDP का लगभग 10% है।
मोदी कैबिनेट से 8 रेलवे प्रोजेक्ट मंजूर; आवास योजना में 3 करोड़ नए घर भी बनेंगे
मोदी कैबिनेट ने 8 रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी भी दे दी है। इसपर करीब 24,657 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 2030-2031 तक ये प्रोजेक्ट पूरे होने की उम्मीद है।
इसके अलावा कैबिनेट ने घर की जरूरत पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत 3.60 लाख करोड़ रुपए की लागत से तीन करोड़ नए घर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बनाए जाएंगे।
अंबानी फैमिली की वेल्थ भारत की GDP का 10%: फैमिली की वैल्यूएशन ₹25.75 ट्रिलियन, बजाज फैमिली ₹7.13 ट्रिलियन की वैल्यू के साथ दूसरे नंबर पर
देश में सबसे वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस की लिस्ट में अंबानी फैमिली टॉप पर है। बार्कलेज-हुरून इंडिया की मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस 2024 की लिस्ट के मुताबिक, अंबानी फैमिली की वैल्यूएशन ₹25.75 ट्रिलियन है, यह भारत की GDP का लगभग 10% है।
बार्कलेज-हुरून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज की लीडरशिप में फैमिली का बिजनेस एम्पायर एनर्जी, रिटेल और टेलिकॉम सेक्टर्स का ऑपरेशन करता है। बार्कलेज-हुरून इंडिया की यह रैंकिंग 20 मार्च 2024 तक कंपनी की वैल्यूएशन पर बेस्ड है।
बजाज फाइनेंस पर ₹341 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप: DGGI ने भेजा नोटिस, ब्याज के साथ ₹850 करोड़ से ज्यादा देना होगा
डायरेक्टर जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस (DGGI) ने बजाज फाइनेंस को ₹341 करोड़ की कथित टैक्स चोरी को लेकर नोटिस जारी किया है। GST चोरी की जांच करने वाली एजेंसी ने 3 अगस्त के नोटिस में बजाज फाइनेंस पर सर्विस चार्ज को गलत तरीके से इंटरेस्ट चार्ज दिखाने का आरोप लगाया है। कंपनी ने यह टैक्स बचाने के लिए किया है।
इकोनॉमिक्स टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। हालांकि, कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, बजाज फाइनेंस ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।