देवास पीपल लावां । पुष्पगिरी तीर्थ पर विधानसभा स्तरीय विधायक शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया । जिसमें विधानसभा के शिक्षकों का सम्मान विधायक डाँ राजेश सोनकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवं सर्वपल्ली डाँ राधाकृष्णन व पुष्पदंत सागरजी महाराज के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ यशपाल व्यास इंदौर उपस्थित थे। अध्यक्षता विधायक राजेश सोनकर ने की। वही विशिष्ट अतिथि मंचासीन थे। कार्यक्रम में सहयोगी शिक्षकों द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्पमाला, दूपट्टा पहनाकर व श्रीफल भेंट कर की।
वही शिक्षक दीपक शर्मा ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डाला। जिसके बाद विधानसभा के लगभग 550 शिक्षकों का अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र तथा शील्ड भेंट कर सम्मान किया। वही विधायक डाँ सोनकर ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्ध्यालय के प्रभारी प्राचार्य मुन्नालाल अंगोरिया को श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया। विधायक सोनकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिकाल से ही गुरु-शिष्य परंपरा हमारे देश मे चलती आ रही है। ज्ञान हमारी सबसे बड़ी ताकत बनकर हमेशा हमारे साथ रहा है इसके लिए हमारे शिक्षक बधाई के पात्र हैं। समाज मे हमारे द्वारा किया गया आचरण, माता पिता के साथ व्यवहार आदि चीजों को एक शिक्षक ही हमें सिखाता है। जो समाज को गढ़ने का कार्य कर रहे है उनका सम्मान करना अपने आप मे बहुत गौरवशाली पल है। वही प्राचार्य मुन्नालाल अंगोरिया के सम्मान पर उनके साथी शिक्षको ने उन्हे शुभकामनाएं प्रेषित की। उक्त जानकारी शिक्षक रहीस खा मंसूरी ने दी ।

 ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट