नागौर जिले के खारी कर्मसोता गांव की बैलदारों की स्कूल से हनुमान मंदिर ब्राह्मणों की ढाणियों तक बनाई गई सड़क पहली बारिश में ही टूटकर बिखर गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण ठेकेदार ने सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया, जिसके चलते सड़क जगह-जगह से टूट रही है।
मिट्टी पर पोत दिया डामर, पहली बारिश में बह गई सड़क
नागौर जिले के खारी कर्मसोता गांव में बैलदारों की स्कूल से हनुमान मंदिर ब्राह्मणों की ढाणियों तक बनाई गई लाखों रुपए की सड़क पहली बारिश में ही टूटकर बिखर गई है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया और विभागीय अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर भी की, लेकिन हर बार झूठा निस्तारण कर दिया गया।
रेत की ट्रॉली लेकर पहुंचा ठेकेदार, ग्रामीणों में नाराजगी
खारी कर्मसोता गांव में ठेकेदार ने तीन महीने पहले जो सड़क बनाई थी, वह पहली बारिश में ही बह गई। ग्रामीणों की शिकायत पर ठेकेदार रेत की ट्रॉली लेकर मौके पर पहुंचा और काम में लीपापोती करने लगा। फोन पर बातचीत के दौरान ठेकेदार ने ग्रामीणों को गाली भी दी, जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। ग्रामीणों ने ठेकेदार से सड़क को ठीक करने की मांग की है, नहीं तो और भी शिकायत करने की चेतावनी दी है।
अखबार में निकलने के बाद ठेकेदार ने ग्राम वासियों को दी धमकी
ऑनलाइन शिकायत 181 नंबर पर की थी इसके बाद कार्रवाई करवाई तो नहीं हुई पर ठेकेदार ने धमकियां देना शुरू कर दिया और ग्रामीण इसके प्रति रोष जाता रहे हैं और इस रोड को दोबारा जल्दी से जल्दी बनवाया जाए। राजस्व ई मेल सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवाई परंतु आज तक नहीं हुई कोई कार्यवाही उल्टा ठेकेदार की तरफ से ग्रामीणों को बार-बार मिल रही है धमकियों Aen शिवराम मीणा की देखरेख में हुआ सारा काम। परंतु ग्रामीण में अभी भी रोष है क्योंकि सही से रोड को नहीं बनाया गया पुरी की पूरी इसमें धांधली बड़ी स्पष्ट रूप से दिख रही है क्योंकि इतनी जल्दी जल्दी रोड का टूटना ग्रामीणों के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है शिकायत का ठेकेदार और अधिकारियों पर नहीं पड़ रहा कोई असर।
निर्माण में भ्रष्टाचार, सड़क के नीचे से निकली रेत
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई और घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिसके चलते सड़क की हालत खराब हो गई है। दो दिन पहले हुई सामान्य बारिश में सड़क के नीचे से कई जगह मिट्टी बह गई। ग्रामीणों ने ठेकेदार से बात की तो उसने इसे अनसुना कर दिया। ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को भी अवगत कराया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट