झाँसी ललितपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के बबीना टोल प्लाजा पर आज सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत झाँसी ललितपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के श्री अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा यातायात नियमो का पालन करने तथा दो पहिया वाहन पर हेलमेट तथा चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने साथ ही साथ यातायात नियमो का पालन करने हेतु शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी के साथ प्रबंधक विजय कौशिक, मैनेजर आकाश कुमार एवं सभी टोल कर्मचारी मौजूद रहे, सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सड़क पर चल रहे लोगों को जागरूक किया साथ ही साथ टोल प्लाजा परिसर में काम कर रहे कर्मचारियों ने खुद भी इस का संकल्प लिया कि हम भविष्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करेंगे ना ही लापरवाही के चलते गाड़ी चलाएंगे जब भी दो पहिया वाहन चलाएंगे हेलमेट अवश्य लगाएंगे चार पहिया वाहन लगे चलाएंगे तो सीट बेल्ट अवश्य लगाएंगे अपने घर परिवार वालों को भी बताएंगे समझाएंगे की घर से बाहर निकलते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें किसी भी प्रकार की नशे की हालत में गाड़ी नहीं चलाएंगे दो पहिया वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करेंगे ,पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सभी कर्मचारियों ने अधिकारी गणों ने इस बात की कसम खाई और यह संकल्प लिया कि अगर आज हम लापरवाही से गाड़ी नहीं चलाएंगे तो कल हमें देखते हुए हमारे बच्चे भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे इसी के साथ रोड पर हो रही दुर्घटनाएं कम होगी सड़क सुरक्षा पखवाड़ा भारत सरकार के द्वारा बनाया गया यह पखवाड़ा 22 अप्रैल 2024 से लेकर 4 मई 2024 तक चलेगा बबीना टोल प्लाजा पर नियमित रूप से आम जनमानस को यह संदेश दिया जाएगा की सड़क पर चलते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें इस कार्यक्रम में कृष्णा, अरुण, हर्षित, भूपेंद्र, सुनील, लाखन, बुद्धिमान,जीतेन्द्र,आदि कर्मचारि मौजूद रहे.

ई खबर मीडिया के लिए झांसी से मोहित साहू की रिपोर्ट