लखनऊ सुपर जायंट्स के असिस्टेंट कोच लांस क्लूजनर ने केएल राहुल के कप्तानी छोड़ने वाली खबरों को गलत बताया है। IPL में 8 मई को LSG को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट से हराया था। हार के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका, कैप्टन केएल राहुल और कोच जस्टिन लैंगर का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में गोयनका केएल राहुल पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके बाद रिपोर्ट में कहा गया था कि राहुल LSG की कप्तानी छोड़ सकते हैं। हालांकि सोमवार को दिल्ली में प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्लूजनर ने कहा, दो क्रिकेटप्रेमियों के इस तरह की बातचीत में कोई समस्या नहीं है। हमें ठोस बातचीत पसंद है और इसी तरह से टीमों का प्रदर्शन अच्छा होता है। हमारे लिए यह बड़ी बात नहीं है।
क्लूसनर ने राहुल की तारीफ की
पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी क्लूसनर ने कप्तान केएल राहुल की तारीफ की। उन्होंने कहा ‘राहुल का अपना अलग स्टाइल है, जिसने उन्हें बेहतरीन क्रिकेटर बनाया है। यह IPL उसके लिए कठिन रहा क्योंकि हम लगातार विकेट गंवाते रहे जिससे कारण उसे खुलकर खेलने का मौका नहीं मिला। मुझे लगता है कि वह जल्दी ही बड़ी और अच्छी पारी खेलेंगे। राहुल ने ओपनिंग करते हुए इस सीजन में 136.09 के स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाए हैं। राहुल टीम के टॉप स्कोरर हैं।
लखनऊ प्लेऑफ की रेस में कायम
LSG 12 मैचों के बाद 12 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। टीम अभी प्लेऑफ की रेस में नहीं हुई है। लखनऊ के अभी 2 मैच बाकी हैं। टीम आज दिल्ली कैपिटल्स और 17 मई को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।