निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) ने कामयाबी के सभी पड़ावों को पार कर लिया है। कमाई के मामले में इस मूवी ने शानदार प्रदर्शन कर के दिखाया है। कल्कि में महाभारत के पात्रों की कहानी को अनोखे अंदाज से पेश किया गया है। मूवी में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा तो प्रभास (Prabhas) ने इस योद्धा का किरदार निभाया है।

कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) फिल्म को लेकर इस वक्त सुर्खियों का बाजार काफी गर्म है। रिलीज के पहले 5 दिन में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर के प्रभास स्टारर इस मूवी ने हर किसी को प्रभावित किया है। माइथोलॉजिकल औक साइंस फिक्शन फिल्म के आधार पर कल्कि में महाभारत के पात्र की कहानियों को बखूबी दर्शाया गया है।

दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitah Bachchan) ने अश्वत्थामा बनकर कल्कि 2898 एडी मूवी को चर्चा का अहम मुद्दा दे दिया है। इसके अलावा प्रभास के किरदार भैरवा में महाभारत के महान योद्धा का पात्र छिपा दिखाया गया है। आइए इस लेख में जानते हैं कि प्रभास (Prabhas) ने कल्कि में किसकी भूमिका निभाई है।

प्रभास ने निभाया महाभारत का ये किरदार

निर्देशक नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी में महाभारत के पात्रों की भरमार है, लेकिन सबसे अधिक लाइमलाइट फिलहाल अमिताभ बच्चन का अश्वत्थामा का किरदार बटोर रहा है। अब इसमें प्रभास का नाम भी जुड़ रहा है। अगर आपने अभी तक कल्कि नहीं देखी है तो हम आपको बता दें कि साउथ सुपरस्टार इस फिल्म महाभारत के महान योद्धा कर्ण की भूमिका निभाई है।