पटना: थाना फुलवारी गाँव कुकुरी की रहने वाली महिला ने शिकायत करवाई दर्ज नन्द के पति की-की बेरहमी से हत्या वीरेश कुमार पत्नी पुतुल देवी ने बताया हमारे पति मजदूरी का काम करते थे। एक दिन वह दुकान से सामान लेने गई तभी पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया। दिनांक-23 / 11 / 2023 के दिन पति-वीरेश हमारे नन्द के पति दुकान से समान लाने गए। जान से मार दिया विवाद हो गया इस बीच धारदार हथियार थे वह मुक्का मारने लगा तथा जख्मी कर दिया जिसके बाद वह गिर गए तथा बेहोश हो गए. एक मेरा बेटा मुझे दौड कर उपर जाकर घटना के बारे में बताया पति गंभीर रूप से घायल हुए में उन्हें इलाज के लिए सहायता से इलाज आस-पास के लोगों की के लिए निजी आपताल वहाँ से गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया था जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

क्या हैं पूरा मामला?

पटना: थाना क्षेत्र फूलवारी गाँव कुकुरी मार्केट में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब एक मजदूर सामान ले गए उसे मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपी ने मामूली कहासुनी के चलते उस पर हमला कर दिए युवक के सिर में जाकर लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही घायल हो गया ।

धारदार हथियारों से मारने के बाद आरोपी अजित घटनास्थल से फरार हो गया। हत्या की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुँची और जांच कर रही है। पुलिस ने एफएसएल और सीआईए की टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना के मेडिकल कॉलेज में भेजा है।

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक 36 वर्षीय विराश नाम का युवक मार्किट में सामान लाने गया था। घटना के समय जिस दुकान पर उसने अपना लेने लगा तब वारदात हुई । उसके साथ दो लोग और मौजूद थे। तभी वहाँ पर आरोपी युवक आया। उसकी विरिश के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसी बीच गुस्से में आकर आरोपी ने विरिश के ऊपर मुक्का वह धारदार हत्यार से हमला कर दिया । जिससे वीरेश के सिर में लगी और उसकी अस्पताल जाते वक़्त ही मौत हो गई.

मृतक युवक मूल रूप से बिहार पटना का रहने वाला था। उसके परिवार में बच्चे और पत्नी हैं। वह मजदूरी का काम करके अपने परिवार का गुजर बसर करता था। इस घटना की सूचना परिवार वालों को भी दी गई. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे। परिवार वालों ने बताया कि अज्ञात युवक ने उसकी हत्या की है।

थाना फूलवारी कि पुलिस को वीरेश के मारने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर कुछ तथ्य जुटाए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है कि मृतक की किसी के साथ कोई दुश्मनी तो नहीं थी। परिवार वालों के बयान दर्ज करके आगामी कार्यवाही की जा रही है। आरोपी अजित को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है। न्याय के लिए दर दर भटक रहे परिजन।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट