बिहार: ज़िला दरभंगा थाना बेहड़ी गाँव बिठोली का रहने वाला रामकिशोर राय 35 वर्ष पिता रामप्रीत राय ने बताया क्या है पूरा मामला गाँव में शर्मशार करने वाली घटना एक गाँव के ही व्यक्ति दबंगो ने अपने गाँव के घर ही धोखे से हड़पने के इरादे से राम किशोर पर किया जानलेवा हमला की और कुदाली से सर फाड़ दिया और उसे घर और घरहीन कर देने की दी धमकी। राम किशोर इस बात की जानकारी पता लगने वह धोखाधड़ी करने वाला विनय राय ने घर ज़मीन पर अवैध कब्जा करने तथा जान से मारने पीटने की धमकियाँ देते हैं।
आरोपी विनय सपरिवार और काफ़ी पैसे वाले हैं इसलिए उन्होंने हमारी घर ज़मीन पर कब्जा कर लिया। तथा कुदाली से सर फाड़ दिया और रामकिशोर गंभीर रूप से घायल होकर ज़मीन पर गिर पड़ा और फिर आरोपी ने उसकी पत्नी पर हमला कर दिया और उसके मंगलसूत्र और नाक का काेका छीनकर भाग गए। फिर परिवार के लोग अस्पताल ले गए कारी अस्पताल में इलाज़ होने के बाद स्थिति गंभीर होने लगी और रामकिशोर को दरभंगा निजी अस्पताल में भर्ती करवा लिया और वही उसका इलाज़ चल रहा है क्या है पूरा मामला जानते हैं।
थाना अध्यक्ष महोदय बेहड़ी दरभंगा को लिखा शिकायत पत्र
विषय: गाली गलौच एवं मारपीट करने के सम्बन्ध में
निवेदन पूर्वक कहना है कि मैं राम किशोर पिता राम प्रीत राय ग्राम बिठोली थाना बहेड़ी ज़िला दरभंगा का निवासी हूँ। दिनाक 04 / 5 / 2024 समय करीब 1: 30 बजे दिन में मेरी पत्नी को बे वज़ह कुदाल के वेट से (1) विनय कुमार राय पिता स्व0 महेश राय (2) मनोहर कुमार राय पिता विनय कुमार राय (3) मंजू देवी पति विनय कुमार राय सभी ग्राम बिठोला थाना बहेड़ी ने मार पिट एवं गाली गलौच कर रहा था तभी में घर पंहुंचा तो मैं बोला कि मेरी पत्नी को क्यों मार रहे हो इसी बात पर मनोहर सय बंदूक निकाल कर हमारे कनपटी पर सटा दिया और बोला की साला को जान से मार दो तभी विनय कुमार यपी में या कुदाल के बेट से जान से मारने कि नियत से हमारे सिर पर वार कर दिया जिससे मेरा सिर फट गया और खून बहने लगा, जिससे में बेहोश होकर गिर गया तो ये लोग मेरी पत्नी के साथ मार पिट करते हुए उसके नाक से कोका व गले से मंगलसूत्र छीन लिया और धमका दिया की तुम लोगों को 24 घंटा के अन्दर जान से मार दूंगा। ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरा में रिकोर्ड है जिसे ज़रूरी पड़ने पर मैं श्रीमान को दिखा सकता हूँ।
अतः श्रीमान निवेदन पूर्वक कहना है कि उपर्युक्त लोगों पर क़ानूनी करवाई करते हुए मुझे न्याय दिलाने की कृपा करेंगे।
पिता-राम प्रीत यय, ग्राम-बिठौली, थाना-बहेड़ी, जिला-दरभंगा मो न0-8100636554
पीड़ित परिवार ने लगाई सरकार से मदद की गुहार
रामकिशोर राय ने बताया कि दबंग किसम के लोग उन्हें जान ज़माने की धमकी देते और उन्हें घर से निकल रहे हैं बार-बार उनके घर पर हमला कर देते हैं रामकिशोर ने स्थानीय पुलिस और सरकार से लगाई मदद की गुहार रामकिशोर ने कहा कि अगर मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसके जिम्मेवारी उपर्युक्त आरोपी होंगे।
ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट