बिहार : अपिलकर्ता सोनी देवी ने जानकारी देते हुए बताया है लापता निरंजन कुमार पुत्र राजनंदन मैनपुरी थाना पातलीपुट ज़िला पटना का स्थाई निवासी है।सोनी ने बताया मेरा पति निरंजन कुमार उम्र करीब 47 वर्ष जो 18 / 05 / 2024 को दोपहर बाद 2.30 बजे घर से कही चला गया लापता हो गया।

सोनी ने पति के अचानक लापता होने की ख़बर मिलने के बाद अपने लेवल पर तथा सगे की सम्बंधियों के यहाँ ढूँढ रहे हैं उसके लापता होने के सम्बंध में 20-05-2024 को पाटलिपुत्र थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, निरंजन कुमार के पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरा पति कहाँ है, किस हालत में है कोई पता नहीं।

क्या कहती है पत्नी सोनी देवी

लापता निरंजन कुमार की पत्नी कहती हैं कि कोई भी सूचना मिलने पर इस नंबर पर संपर्क करें 7292982224,8292285248ने बताया कि पति की खोजबीन की जा रही है, उनके पिता ने बताया फिलहाल बेटे का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। परंतु अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग।

क्या है पूरा मामला?

लापता को ढूंढने हेतु पत्र थाना अध्यक्ष महोदय, पाटलीपुत्र थाना, पटना बिहार

प्रथम सूचना रिपोर्ट 20/05/2024 विषय: गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने हेतु
निवेदन पूर्वक कहना है कि मेरे पति निरंजन कुमार उम्र 47 साल, पिता राजनंदन प्रसाद पताः मकान संख्या 169, शिधेश्वर नगर, मैनपुरा, पटना-800013 है। जो कि दिनांक 18/05/2014 को 2:30 बजे दोपहर को अपने साइकल से राजापुर पुल श्रीकृष्ण मंदीर (परणामी मंदीर) घुमने जा रहा हूँ फिर बोरिंग रोड से थोडा घूम कर आजाऊंगा ऐसा बोल कर घर से निकले थे परन्तु अभी तक घूमकर घर वापस नहीं आये। हम लोग इधर-उधर बहुत खोज बिन किए परन्तु कही पता नहीं चल पाया। वो कथई रंग का लाइन वाला गर्ट, बालू रंग का ट्रोजर एवं काला रंग का चप्पल पहले हुए
अत: श्रीमान से अनुरोध है कि जल्द-से-जल्द उनको ढूढ़ने की कृप्या कि जाए।
आपका विश्वासी नामः सोनी देवी पता इस प्रकार पति निरंजन कुमार मकान संख्या 169, शिधेश्वर नगर, मैनपुरा, पटना-800013, मोबाइल नम्बर 7292982224 यह है।

लापता हुआ निरंजन कुमार उम्र 47 वर्ष

क्या लिखा हैं मिडिया को दी प्रार्थना पत्र में:

जिला पटना गाँव मैनपुरी थाना पाटलिपुत्र के पिता राज नंदन ने बताया मेरा बेटा निरंजन को ढूढ़ने की अपील है की-की जिस किसी को भी दिखाई दे वह उक्त दिए गए नंबरों पर संपर्क करें ताकि मेरा बेटा सुरक्षित घर वापस आ सके। निरंजन कुमार दिनांक 18 / 04 / 2024 को दोपहर बाद लापता हो गया कहीं चला गया लेकिन दूसरी और पत्नी सोनी ने बताया मैं ख़ुद ही अपने रिश्तेदारों से मिलने गया और उसके बारे में पूछताछ की, लेकिन मुझे उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है। परिवार जनों ने कहा जो निरंजन को ढूँढेगाऔर लेकर आएगा उसे नगद इनाम दिया जायेगा। पत्नी, बच्चों वह पिता ने लगाई सरकार से मदद की गुहार के पत्नी ने कहा मेरे पति को ढूँढ कर परिवार को सौंप दिया जाए।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट