दिल्ली में चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने आप प्रमुख केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने लोगों से अपनी की कि वह केजरीवाल के धोखे में न आएं।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख अब नजदीक आ रही है। ऐसे में सभी दलों के नेता अपना चुनाव अभियान तेज कर चुके हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। रविवार को एक चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के लिए ‘शिकारी’ और ‘नटवरलाल’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के मतदाताओं को ‘मुफ्त में सामान बांटने की उनकी राजनीति के जाल में नहीं फंसने का आग्रह किया’।
शिकारी से की तुलना
यहां ‘शीश महल’ का मुद्दा उठाते हुए शिवराज चौहान ने कहा कि आप प्रमुख ने किसी भी सरकारी लाभ को न लेने का संकल्प लिया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने महल बनवा लिया और उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में किसानों को केंद्रीय योजनाओं के लाभ से वंचित रखा। दिल्ली के मुंडका विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज चौहान ने केजरीवाल की तुलना एक ऐसे शिकारी से की जो अपने शिकार के लिए जाल बिछाता है। उन्होंने लोगों को केजरीवाल के ‘झूठे वादों’ के प्रति आगाह किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे निवेदन करने आया हूं। इस धोखेबाज के धोखे में फिर से मत आ जाना। ये बड़ा कलाकार है, नटवरलाल है।’’
5 फरवरी को मतदान
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के तहत सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होना है। चुनावों के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे और तभी पता चल पाएगा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की गद्दी पर इस बार किस पार्टी का नेता बैठेगा। इससे पहले कोई भी राजनीतिक दल अपनी तरफ से कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है। एक तरफ जहां बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं, तो वहीं आम आदमी पार्टी भी पूरी दिल्ली में सभाएं करके अपनी योजनाओं के बारे में लोगों को बता रही है।