श्री रामचरितमानस प्रचार समिति अनूपशहर के कार्यकर्ताओं ने नगर में श्री सनातन पर्व पत्रिका सं 2081 का वितरण किया।
समिति के अध्यक्ष एवं संपादक श्री इंद्रमणि वार्ष्णेय ने बताया कि गृहस्थ जीवन उपयोगी इस पुस्तक में पञ्चाङ्ग, एकादशी व्रत, विवाह मुहूर्त, आरती, चालीसा सहित पूजा अर्चना की विधि व अध्यात्म की ओर अग्रसर करने वाली इस पर्व पत्रिका में विभिन्न धार्मिक आयोजन एवं समाज को सनातन धर्म की ओर जोड़ने का कार्य करती है।
संस्था के उपाध्यक्ष ज्योतिषविद श्री सौरभ गौड़ जी ने इस पत्रिका का पंचांग लेखन का कार्य किया है। श्री हरिओम वार्ष्णेय जी संरक्षक एवं प्रधान संपादक, श्री जयप्रकाश सिंह महासचिव एवं संपादक, संरक्षक श्री अशोक शर्मा ,सचिव एवं संपादक प्रसून वार्ष्णेय,ऑडिटर श्री जयवीर सिंह, वरिष्ठ सदस्य श्रीगंगासरन वर्मा ,श्री जय बाबू आदि लोग मौजूद रहे।