SMAT 2024: बीसीसीआई के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस बार के सेमीफाइनल में मुबंई और बड़ौदा के बीच जहां पहला सेमीफाइनल होगा तो वहीं दूसरे में दिल्ली और मध्य प्रदेश टीम के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी खेलने वाले हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 टूर्नामेंट अब तक काफी शानदार रहा है, जिसमें इस बार टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहें, जिसमें एक सबसे बड़ा नाम स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का शामिल है, जिनकी टीम बड़ौदा ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल की टीम को मात देने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। वहीं अब उनका सेमीफाइनल में मुकाबला स्टार प्लेयर्स से सजी मुंबई की टीम से होगा, जिसमें सूर्यकुमार यादव से लेकर श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे की मौजूदगी देखने को मिलेगी, ऐसे में इस मुकाबले में फैंस को पूरा रोमांच देखने को मिलेगा।
दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली का होगा मध्य प्रदेश की टीम से सामना
बड़ौदा की टीम जहां अपना सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई की टीम के खिलाफ खेलेगी तो वहीं 13 दिसंबर को ही दूसरा सेमीफाइनल मैच भी खेला जाएगा, जिसमें दिल्ली की टीम की सामना मध्य प्रदेश से होगा। दोनों ही टीमों का अब तक टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, लेकिन इस मैच में सभी की नजरें एक तरफ जहां आयुष बडोनी के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं, तो दूसरी तरफ वेंकटेश अय्यर होंगे। ऐसे में कौन सी टीम फाइनल मुकाबले में अपनी जगह को पक्का करेगी इसका इंतजार सभी को है।
पहले और दूसरा सेमीफाइनल मैच के शुरू होने का रहेगा ये समय
मुंबई और बड़ौदा के बीच खेला जाने वाला पहला सेमीफाइनल मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे से शुरू होगा। वहीं इस मैच के खत्म होने के बाद दूसरे सेमीफाइनल मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 4:30 पर होगी और ये भी मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। वहीं दोनों मैचों की विजेता टीम के बीच फाइनल मुकाबला 15 दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
यहां पर देख सकते दोनों मैचों की Live स्ट्रीमिंग फैंस
दोनों सेमीफाइनल मैचों का आनंद फैंस टीवी और मोबाइल पर सीधे प्रसारण के जरिए देख सकते हैं। सेमीफाइनल मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 के नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के एप पर होगी।